ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसीओ सिटी के ज्ञापन न लेने पर किसानों ने लगाया जाम

सीओ सिटी के ज्ञापन न लेने पर किसानों ने लगाया जाम

कोतवाली देहात थाने से ट्रैक्टर चोरी के मामले में सीओ सिटी कार्यालय पर धरना दे रहे थे किसान - अपने ऑफिस में बैठे रहे सीओ...

सीओ सिटी के ज्ञापन न लेने पर किसानों ने लगाया जाम
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 21 May 2019 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

सीओ सिटी ने ज्ञापन लेना गंवारा नहीं समझा तो गुस्साए किसानों ने सड़क जाम कर दी। इसके बाद सीओ सिटी को सड़क पर जाकर ज्ञापन लेना पड़ा। इसके बाद किसानों ने जाम खोल दिया। दरअसल किसान सीओ सिटी कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर रहे थे, तपती दोपहरी में डेढ़ बजे जब उनसे ज्ञापन नहीं लिया तो किसानों को जाम लगाना पड़ा।

धरना प्रदर्शन में थाने से चोरी हुए ट्रैक्टर-रोटावेटर और गन्ना भुगतान को मुद्दा छाया रहा। मंगलवार को जिलेभर के सभी सीओ ऑफिस के साथ साथ बिजनौर सर्किल के ऑफिस में भी भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना प्रदर्शन हुआ। भयंकर गर्मी के बीच कार्यालय परिसर में खड़े एक छोटे से पेड़ की छांव में किसान प्रदर्शन करते रहे। धरना प्रदर्शन में कोतवाली देहात थाने से चोरी हुए ट्रैक्टर-रोटावेटर का और गन्ना भुगतान का मुद्दा छाया रहा। वक्ताओं ने कहा कि 18 मई को कोतवाली ब्लॉक में हुई पंचायत के दौरान सीओ नजीबाबाद ने आश्वासन दिया था। आश्वासन में दो दिनों के भीतर चोरी हुए किसान के ट्रैक्टर को दिलाने की बात कही थी। लेकिन, आज तक ट्रैक्टर नहीं मिला। ट्रैक्टर के अलावा भी किसानों ने कई मुद्दे उठाए। इसी बीच प्रदर्शन करते करते डेढ़ बज चुके थे। दोपहरी तप रही थी लेकिन, किसानों से सीओ सिटी ने ज्ञापन नहीं लिया। किसानों का आरोप था कि सीओ सिटी अपने ऑफिस में ही बैठकर एसी का आनंद लेते रहे। जिन्होंने किसानों के बीच आना भी गंवारा नहीं समझा। जिस पर गुस्साए किसानों ने सीओ ऑफिस के सामने ही नगीना रोड पर जाम लगा दिया। करीब आधा घंटा तक रोड जाम रही। उधर अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद सीओ सिटी अरुण कुमार को ज्ञापन लेने के लिए सड़क पर पहुंचना पड़ा। जिन्होंने किसानों से कहा कि उन्हें यह जानकारी थी कि एसडीएम ज्ञापन लेने पहुंचेगे। बाद में ज्ञापन देने के साथ ही किसानों ने जाम खोल दिया। धरना प्रदर्शन में प्रमोद कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, जितेंद्र कुमार, सुनील प्रधान, दीपक तोमर, भोले, संदीप त्यागी, डा. विजय सिंह, विजय सिंह, विकास कुमार, लोटन लांबा आदि मौजूद रहे। -- ज्ञापन देने के लिए सीओ सिटी के पास एलआईयू के माध्यम से सूचना भिजवाई गई थी लेकिन, सीओ साहब अपने कार्यालय में ही बैठे रहे। किसानों से ज्ञापन लेना उचित नहीं समझा। सड़क पर ज्ञापन लेने पहुंचे सीओ सिटी ने बताया कि मुझे नहीं बताया गया था। ....रामौतार सिंह, प्रदेश महासचिव, भाकियू

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें