Farmers Protest Halted After Electric Department s Written Assurance समस्याओं के समाधान पर माने किसान, धरना स्थगित , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmers Protest Halted After Electric Department s Written Assurance

समस्याओं के समाधान पर माने किसान, धरना स्थगित

Bijnor News - बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर भाकियू लोकशक्ति का धरना छह दिन तक चला। अंततः एक्सईए के लिखित आश्वासन पर धरना स्थगित किया गया। किसानों ने अधिकारियों को क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया और चेतावनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 17 Sep 2025 01:38 AM
share Share
Follow Us on
समस्याओं के समाधान पर माने किसान, धरना स्थगित

बिजली विभाग से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर पिछले छह दिन से विद्युत उपकेन्द्र सोफतपुर पर चल रहा भाकियू लोकशक्ति का धरना एक्सईए के लिखित आश्वासन पर स्थगित किया गया। मंगलवार को धरना-प्रदर्शन के छठे दिन बड़ी संख्या में भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारी व कार्यकर्ता और क्षेत्रीय विद्युत उपभोक्ता बिजली घर पर पहुंचे। जिन्होंने धरना स्थल पर पहुंचे एक्सईएन बिजली विभाग रामकुमार सिंह और एसडीओ राहुल यादव को बिजली से सम्बंधित क्षेत्रीय समस्याओं और मांगों से अवगत कराया। अधिकारियों ने किसानों के सभी मुद्दों पर लीपापोती करनी चाही, लेकिन जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर विभाग के पास सभी समस्याओं का समाधान है तो बताए अन्यथा की स्थिति में अधिकारीयों को किसानों के बीच आने की कोई जरूरत नहीं है।

जब तक सभी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना-प्रदर्शन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा और सड़क जाम कर बिजली विभाग का पुतला दहन किया जाएगा। जिस पर विभागीय अधिकारी बैक फुट पर आए और तुरंत लिखित आश्वासन देते हुए सभी समस्याओं के समाधान पर रजामंदी जताई, इसके बाद धरना स्थगित किया गया। मौके पर पदम सिंह, डा. अरूण कुमार, रामकुमार सिंह, अभिनव चौधरी, हिमांशु सहरावत, सत्यम चौधरी, हनी राणा, दिक्षांत चौधरी, बिट्टू, अशीष मोदी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।