नांगल गंगा मंदिर के नवनिर्माण को तोड़े जाने पर आक्रोश
Bijnor News - गंगा मंदिर के नवनिर्माण को तोड़े जाने से भाकियू टिकैत कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। मंदिर क्षेत्र में लोगों की आस्था है और मंदिर के पुनर्निर्माण पर सहमति के बाद धरना समाप्त हुआ। वन विभाग और...

वन विभाग द्वारा गंगा मंदिर के नवनिर्माण को तोड़े जाने से गुस्साए भाकियू टिकैत कार्यकर्ता वन विभाग के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए। जिसकी सूचना से वन और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। दोनों विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, वार्ता के बाद अधिकारियों ने मंदिर बनाने की सहमति दे दी। नांगल में गंगा घाट जाने वाले मार्ग पर सैकड़ों वर्ष पुराना गंगा मंदिर बना है। मंदिर परिसर की चारों ओर से बाउंड्री वाल बनी है। प्राचीन मंदिर होने के चलते दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों की आस्था गंगा मंदिर से जुड़ी है। इस मंदिर पर बाबा ओमकार दास बीते कई वर्षों से एक विशाल गऊशाला चला रहे हैं, जिसमें सैकड़ों गौवंश का पालन हो रहा है। रविवार को बाबा ओंकार दास ने मंदिर परिसर में मां गंगा की मूर्ति स्थापित कराए जाने हेतु नवनिर्माण करना शुरू किया। सोमवार को निर्माण की सूचना पर डिप्टी रेंजर के नेतृत्व में वन विभाग की टीम गंगा मंदिर पर पहुंची और निर्माणाधीन मंदिर को हथौड़े की मदद से तोड़कर गिरा दिया। वन विभाग की यह कार्रवाई क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मंदिर पर पहुंच गए और वन विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों और किसान नेताओं के धरने की सूचना से वन विभाग और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। तहसीलदार नजीबाबाद अमित कुमार, अंडर ट्रेनिंग डीएफओ शिवम् मिश्रा और नांगल के हल्का दरोगा परवेज कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर आक्रोशित किसानों और ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच पड़ताल करने के बाद धरना दे रहे किसान नेताओं से वार्ता करते हुए ध्वस्त हुए मंदिर को दोबारा बनाने की सहमति दे दी। जिसके बाद किसान नेताओं और ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया। इस दौरान अजय कुमार, हेमेंद्र चौधरी, सत्यपाल सिंह, ज्ञान सिंह, शिव कुमार, रामकुमार, मोनू शर्मा, राजू सैनी, बंटी , पुष्पेंद्र कुमार, देवेंद्र सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।