Farmer Dies in Electric Line Accident Villagers Protest Against Electricity Department चारा लेने गए किसान की करंट से मौत, जाम लगाकर हंगामा, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFarmer Dies in Electric Line Accident Villagers Protest Against Electricity Department

चारा लेने गए किसान की करंट से मौत, जाम लगाकर हंगामा

Bijnor News - नूरपुर के गांव असदपुर धमरौली में खेत से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से किसान वीरेंद्र चौहान की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए नूरपुर-मुरादाबाद रोड पर जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 20 Sep 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
चारा लेने गए किसान की करंट से मौत, जाम लगाकर हंगामा

नूरपुर। बिजनौर हाईवे स्थित गांव असदपुर धमरौली में शुक्रवार सुबह खेत से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आने से किसान मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों को इसका पता दोपहर बाद लगा। किसान की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नूरपुर-मुरादाबाद रोड पर शव रख जाम लगा दिया। एसडीएम के समझाने के करीब तीन घंटे बाद जाम खुला। वहीं मृतक के बेटे ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार गांव असदपुर धमरौली निवासी किसान वीरेंद्र चौहान(45) पुत्र गिरधारी चारा लेने जंगल में गया था। दोपहर तक वापस न आने पर परिजनों उन्हें तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे, जहां वीरेंद्र मृत पड़ा था।

किसान के हाथ पर करंट से झुलसने के निशान थे। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डाक्टरों ने वीरेंद्र के मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि खेत से गुजर रही लाइन काफी नीची है, जिसकी वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक जयभगवान सिंह पहुंचे और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने लगे, लेकिन गुस्साए किसानों ने शव नूरपुर-मुरादाबाद हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया। ग्रमीणों ने जर्जर लाइने ठीक कराने और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग रखी। मृतक के दो बेटे अंकित व अनिल और पत्नी सरोज का रो रोकर बुरा हाल है। भकियू टिकैत भी मृतक के पक्ष में सड़क पर धरने पर भकियू टिकैत ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अमर पाल सिंह के नेतृत्व किसान यूनियन कार्यकर्ता भी जर्जर लाइन को हटाकर ठीक करने की मांग को लेकर ग्रमीणों के साथ सड़क पर धरने पर बैठ गए। एसडीएम व सीओ के आश्वासन पर खुला जाम एसडीएम चांदपुर नितिन तेवतिया व सीओ चांदपुर देशदीपक सिंह भी हाईवे का जाम खुलवाने को घटना स्थल पर पहुंच गए। ढाई बजे जाम लगने का बाद साढ़े पांच बजे विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, एसडीओ व क्षेत्रीय विद्युत अवर अभियंता के विरुद्ध उनके कर्तव्यों लापरवाही की रिपोर्ट के आश्वासन के बाद साढ़े पांच बजे जाम खुल गया। मृतक के बेटै अनिल कुमार की ओर से अधिशासी अभियंता, एसडीओ व अवर अभियंता के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गयी है। वर्जन.. किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने विद्युत निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगा दिया था, जिसे समझा बुझाकर खुलवा दिया गया, पीएम रिपोर्ट के बाद काफी कुछ स्पष्ट होगा। फिलहाल मृतक के पुत्र ने तहरीर दी है, नियमानुसार कार्रवाई होगी। -नितिन तेवतिया, एसडीएम चांदपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।