
फर्जी निकली चोरी की घटना, घर में ही मिले जेवर-नगदी
संक्षेप: Bijnor News - स्योहारा के मोहल्ला शेखान में रविवार की शाम लाखों की चोरी की घटना झूठी निकली। पुलिस जांच में गृहस्वामी के घर से जेवर और नगदी बरामद हुए। गृहस्वामी ने जल्दबाजी में चोरी की सूचना दी थी। पुलिस ने मामले को...
स्योहारा। मोहल्ला शेखान में रविवार की शाम लाखों की चोरी की घटना फर्जी निकली। पुलिस ने मौके पर जांच की तो पीड़ित के घर में ही रखे मिल गए जेवर और नगदी। गृहस्वामी ने लिखित तहरीर देकर बताया कि उसने जल्दबाजी में चोरी की सूचना दे दी थी, बाद में घर की तलाशी लेने पर सभी रुपये और आभूषण सुरक्षित बरामद हो गए। स्थानीय निवासी उस्मान पुत्र मतलूब ने डायल-112 पर कॉल कर बताया कि उसके घर से करीब ढाई लाख रुपये और सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की और घर की तलाशी ली तो घर के भीतर ही करीब 1 लाख 85 हजार की नगदी और चांदी के जेवर रखे मिल गए।

उस्मान ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया। पुलिस ने चेतावनी देते हुए मामले को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी जरूर मच गई थी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




