ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरअफजलगढ़ में खोजी कुत्तों और पालतू हाथियों को किया गया सेनिटाईज

अफजलगढ़ में खोजी कुत्तों और पालतू हाथियों को किया गया सेनिटाईज

कॉर्बेट टाईगर रिजर्व में मौजूद खोजी कुत्तों तथा पालतू हाथियों को सेनिटाईज कर लॉकडाउन का अनुपालन किया जा रहा...

अफजलगढ़ में खोजी कुत्तों और पालतू हाथियों को किया गया सेनिटाईज
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 09 Apr 2020 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कॉर्बेट टाईगर रिजर्व में मौजूद खोजी कुत्तों तथा पालतू हाथियों को सेनिटाईज कर लॉकडाउन का अनुपालन किया जा रहा है। कॉर्बेट टाईगर रिजर्व कालागढ़ के उप वनसंरक्षक केएस खाती ने का कहना है कि कालागढ़ स्थित हाथी शाला सहित समूचे कॉर्बेट में करीब डेढ दर्जन पालतू हाथियों के अलावा डॉग स्क्वायड मौजूद हैं।

उन्होंने बताया कि विभाग स्तर पर जारी गाईड लाइन के मुताबिक कोरोना से बचाव के चलते पालतू जीवों को सेनिटाईज किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कालागढ़ स्थित हाथीशाला, के अलावा ढिकाला तथा झिरना स्थित पालतू हाथियों के बाडों को सेनिटाईज किया जा रहा है। वहीं पालतू हाथियों तथा डॉग स्क्वायड की देखरेख के लिये तैनात कर्मचारियों सहित इन जीवों को लॉक डाउन कर दिया गया है। लॉक डाउन के दौरान कोई भी कर्मी घर नहीं जा सकेगा। जबकि चारा कटर को जानवरों का चारा लेने के लिए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। गाईड लाइन में कर्मचारियों को जानवरों से न्यूनतम बीस फिट दूरी बनाये रखने की हिदायत दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें