Exciting Sports Competition Held at Fathersun Public School Chandpur खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsExciting Sports Competition Held at Fathersun Public School Chandpur

खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

Bijnor News - चांदपुर के फादरसन पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार हाउस के छात्रों ने भाग लिया और जूनियर विंग ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं। प्रधानाचार्य अमन ने छात्रों को बधाई दी और उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरMon, 30 Dec 2024 11:44 PM
share Share
Follow Us on
खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने दिखाया दम

चांदपुर में फादरसन पब्लिक स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के सभी चार हाउस - गंगा, गोदावरी, झेलम और सरयू के कक्षा 7, 8, 9 और 11 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन। प्रतियोगिता में जूनियर विंग के छात्रों ने अपनी शानदार नृत्य प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीता। उनके रंगीन और समर्पित प्रदर्शन ने पूरे माहौल को उत्साह और उमंग से भर दिया। छात्रों के अद्भुत टैलेंट को देखकर सभी ने सराहा। इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्य अमन ने छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और उनके आत्मविश्वास को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन खुशी और गर्व के साथ हुआ, जिसमें सभी हाउस ने अपनी प्रतिभा और समर्पण का परिचय दिया। फादरसन पब्लिक स्कूल में आयोजित यह खेलकूद प्रतियोगिता न केवल छात्रों के शारीरिक विकास को बढ़ावा देती है, बल्कि उन्हें सामूहिक कार्य और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी सिखाती है। विद्यालय परिवार की ओर से सभी को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।