ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरइंद्रधनुषी माहौल में निकला होली की शाम का जुलूस

इंद्रधनुषी माहौल में निकला होली की शाम का जुलूस

विगत कु छ वर्षों से होली की शाम निकलने वाला गुलाल जुलूस भी अपनी भव्यता के लिए पहचान बनाने लगा...

विगत कु छ वर्षों से होली की शाम निकलने वाला गुलाल जुलूस भी अपनी भव्यता के लिए पहचान बनाने लगा...
1/ 2विगत कु छ वर्षों से होली की शाम निकलने वाला गुलाल जुलूस भी अपनी भव्यता के लिए पहचान बनाने लगा...
विगत कु छ वर्षों से होली की शाम निकलने वाला गुलाल जुलूस भी अपनी भव्यता के लिए पहचान बनाने लगा...
2/ 2विगत कु छ वर्षों से होली की शाम निकलने वाला गुलाल जुलूस भी अपनी भव्यता के लिए पहचान बनाने लगा...
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 01 Mar 2018 09:25 PM
ऐप पर पढ़ें

विगत कु छ वर्षों से होली की शाम निकलने वाला गुलाल जुलूस भी अपनी भव्यता के लिए पहचान बनाने लगा है। गुरुवार की शाम होली के दिन बाम्बे बिल्डिंग के पास से गणमान्य अतिथियों ने जुलूस का आरंभ कराया।आदर्श होली हवन समिति अध्यक्ष रवि चौधरी के संयोजन में अनेक आकर्षक झांकियों के साथ जुलूस को अतिथियों सांसद डा.यशवंत सिंह, आशीष सिंघल, लीना सिंघल, मालती चौहान, शरदचंद शर्मा आदि ने नारियल भंजन कर जुलूस को आरंभ कराया। सभी अतिथियों को सिर पर साफे पहनाने गए और स्मृति चिह्न भेंट किए गए।अनेक बैंड बाजों पर होली गीत वातावरण को होलीमय बना रहे थे। रास्तों में इतना अबीर गुलाल उड़ने लगा था कि सारा आसमान इंद्र धनुषी नजर आने लगा। युवकों की अनेक टोलियां रास्ते भर नृत्य करती चल रही थी। समाचार दिए जाने तक जुलूस जारी था। पुलिस की भारी व्यवस्था रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें