ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरघरों में रहने पर भी संक्रमितों के सम्पर्क में आना पड़ा भारी

घरों में रहने पर भी संक्रमितों के सम्पर्क में आना पड़ा भारी

घर में भी सोशल डिस्टेंस जरूरी है। जनपद में शुक्रवार को जिन 7 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वे अपने घरों में ही रह रहे थे, लेकिन संक्रमितों से सम्पर्क में आना उन्हें भारी...

घरों में रहने पर भी संक्रमितों के सम्पर्क में आना पड़ा भारी
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 19 Apr 2020 10:44 PM
ऐप पर पढ़ें

घर में भी सोशल डिस्टेंस जरूरी है। जनपद में शुक्रवार को जिन 7 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वे अपने घरों में ही रह रहे थे, लेकिन संक्रमितों से सम्पर्क में आना उन्हें भारी पड़ा। सभी संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके इलाके हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिए गए हैं। इन्हें मिलाकर अब जिले में पॉजिटिव रोगियों की संख्या 19 हो चुकी है।शुक्रवार को आई रिपोर्ट में जिले में जिन 7 और लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। अधिकारियों की मानें तो ये न जमाती हैं और न ही इनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री है, बल्कि ये सभी वे लोग हैं जिन्होंने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया और ये अपने किसी रिश्तेदार या परिचत के सम्पर्क में आ गए। जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय के अनुसार ये सभी पूर्व में मिले संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोग हैं, जिन्हें ढूंढकर निकाला गया था। क्वारंटाइन कराने के साथ ही इनके सैंपल भेजे गए थे। सातों नए कोरोना संक्रमितों को हल्दौर स्थित जनपद के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने आम जनता से आह्वान किया, कि घरों में रहें और घरों में रहने के दौरान भी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। रिश्तेदारों के भी सामाजिक सम्पर्क से दूर रहना ही इस समय हित में है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें