बिजनौर जिला अस्पताल और सीएचसी में आवश्यक ओपीडी सेवाएं आज से शुरू
जिला अस्पताल व सीएचसी आदि में आज से कुछ आवश्यक ओपीडी सेवाएं शुरू होंगी। प्रमुख सचिव की ओर से सभी जिलाधिकारियों व सीएमओ-सीएमएस को इसके लिए रविवार को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए...

जिला अस्पताल व सीएचसी आदि में आज से कुछ आवश्यक ओपीडी सेवाएं शुरू होंगी। प्रमुख सचिव की ओर से सभी जिलाधिकारियों व सीएमओ-सीएमएस को इसके लिए रविवार को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है, कि कोविड-19 के संक्रमण के दौरान सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को सीमित रूप से उपलब्ध हो पा रही हैं। आकस्मिक एवं आवश्यक सेवाओं को शुरू करने के निर्देश पूर्व में 19 अप्रैल को भी जारी किए गए थे। विभिन्न जनप्रतिनिधियों एवं अन्य लोगों से प्राप्त सूचनाओं की समीक्षा करने पर यह विदित हुआ है, कि लोगों को कईं प्रकार की अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। विशेषकर आवश्यक ऑपरेशन आदि काफी समय से लम्बित हो गए हैं। निर्देशों के अनुसार जिला चिकित्सालयों/संयुक्त चिकित्सालयों/जिला महिला चिकित्सालयों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा चिकित्सालयों में तत्काल कुछ सेवाएं शुरू की जाएं। इन सेवाओं में सर्जरी से संबंधित ओपीडी सेवाएं शुरू होंगी, जबकि अन्य ओपीडी सेवाएं स्थगित रहेंगी। रेवीज एवं अन्य टीकाकरण की सुविधाएं मिलेंगी, क्षय रोग की जांच एवं उपचार की सुविधा, एचआईवी की जांच एवं उपचार के लिए आईसीटीसी एवं एआर सेंटर खुलेंगे। एनसीडी क्लीनिक खुलेंगे। गर्भवती महिलाओं की जांच एवं उपचार तथा दो वर्ष तक के बीमार शिशुओं के लिए जांच एवं उपचार की व्यवस्था होगी।- सर्जरी के लिए ओपीडी समेत कुछ अन्य आवश्यक सेवाएं शुरू करने के बारे में प्रमुख सचिव के आदेश प्राप्त हुए हैं। इसके लिए सीएमएस जिला अस्पताल को भी सूचित कर दिया गया है। मंगलवार (आज) से यह सेवाएं शुरू करा दी जाएंगी।डा. विजय कुमार यादवसीएमओ, बिजनौर
