Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरEntrepreneurship Promotion Conference Held Under Swavalambi Bharat Abhiyan in Bijnor

अपने अंदर दबी प्रतिभा और उद्यमिता बाहर लाये युवा : प्रशांत महर्षि

बिजनौर में स्वदेशी जागरण मंच द्वारा स्वाबलंबी भारत अभियान के अंतर्गत उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल और मुख्य वक्ता प्रशान्त महर्षि थे। युवाओं को उद्यमिता अपनाने का...

अपने अंदर दबी प्रतिभा और उद्यमिता बाहर लाये युवा : प्रशांत महर्षि
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 21 Aug 2024 06:33 PM
हमें फॉलो करें

बिजनौर। विश्व उद्यमिता दिवस पर स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संचालित स्वाबलंबी भारत अभियान के अंतर्गत बुधवार को उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का आयोजन आईटीआई में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर अग्रवाल सेवानिवृत निदेशक इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड काशीपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईटीआई के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने और संचालन राजेश अरोड़ा जिला सह समन्वयक स्वाबलंबी भारत अभियान बिजनौर ने किया ।

सम्मेलन के प्रारंभ में अभियान के जिला समन्वयक ई मणि खन्ना ने अपने विचार रखे। जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक संदीप कुमार ने वर्तमान में सरकार द्वारा जिला उद्योग केंद्र द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रशान्त महर्षि ने युवाओं से उद्यमिता का जैविक पथ अपनाने का आह्वान किया । उन्होंने किसी भी उद्योग को चलाने के लिए आवश्यक घटक भूमि श्रम पूंजी और बाजार ढूंढने के लिए प्राचीन भारत मे प्रचिलित पारिवारिक स्रोत से ही पूर्ति कर युवा अवस्था से पढ़ते समय कमाने की आदत डाल , उद्यमी सोच और जोखिम उठाने की अपनी क्षमताओं को बढ़ाने का आग्रह किया। युवा स्वाबलंबन अपनाते विश्व पटल पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए नौकरी मांगने वाले के स्थान पर नौकरी देने वाले बने ऐसा आह्वान किया ।

कार्यक्रम में सह जिला संयोजक स्वदेशी सतीश त्यागी , नगर संयोजक दीपक अरोड़ा, नगर सह संयोजक गजेन्द्र चौहान, कौशल शर्मा ,मयंक वालिया ,राकेश शर्मा,फोरमैन -प्रहलाद सिंह , दीपक गुप्ता का सहयोग रहा। पहली पीढ़ी के उद्यमी ग्रामीण क्षेत्रो में उद्योग लगा सफलता से संचालन कर रही दो महिला स्वयं सहायता समूह की दोने पत्तल बनाने वाली कामेश देवी बरुकी और साबुन बनाने वाली जूली राजा रामपुर को सम्मानित किया गया। मणि खन्ना ने बताया कि

जनपद के समस्त डिग्री कालेज, व्यावसायिक कालेज और चयनित इंटर कालेज में आगामी 2 अक्टूबर तक इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें