ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरटीकाकरण के लिए उत्साह, 20,855 लोगों ने लगवाए टीके

टीकाकरण के लिए उत्साह, 20,855 लोगों ने लगवाए टीके

क्लस्टर-2 के तहत नूरपुर, धामपुर, नजीबाबाद व हल्दौर ब्लॉक के जिन गांवों में बुधवार को टीकाकरण हुआ, वहां गुरुवार को भी उत्साह नजर आया। 55 नए गांवों...

टीकाकरण के लिए उत्साह, 20,855 लोगों ने लगवाए टीके
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 24 Jun 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

क्लस्टर-2 के तहत नूरपुर, धामपुर, नजीबाबाद व हल्दौर ब्लॉक के जिन गांवों में बुधवार को टीकाकरण हुआ, वहां गुरुवार को भी उत्साह नजर आया। 55 नए गांवों का क्लस्टर बनाकर टीकाकरण किया गया। इनमें 71 टीमें लगाई गई हैं। इन 55 गांवों समेत जिले में कुल 127 सत्र लगाए गए। पेश है पांच स्थानों की लाइव रिपोर्ट...

------------------

भरैरा में चार बजे तक 140 के लगे टीके

स्थान: ग्राम भरैरा

समय: शाम 4 बजे

फोटो बिज::

बिजनौर। हल्दौर ब्लॉक के बिजनौर शहर के समीपवर्ती गांव भरैरा में टीकाकरण के प्रति उत्साह नजर आया। शाम 4 बजे तक यहां 140 के कोविड के टीके लग चुके थे। भरैरा गांव में प्राथमिक विद्यालय के बराबर में ही सब सेंटर है। यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टीकाकरण किया। ग्राम प्रधान सुनीता के सहयोग से पहले ही ग्रामीणों को जागरूक करने का परिणाम अच्छा रहा। सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी महिपाल सिंह ने भी लोगों को प्रेरित किया। लोगों ने बढ़चढ़कर कोविशील्ड के टीके लगवाए।

शिव गंगा हॉस्पिटल में लगाई गई 250 वैक्सीन

स्थान: शिव गंगा हॉस्पिटल

समय: 4 बजे शाम

फोटो-24बीआईज 50

नजीबाबाद। ब्लाक में क्लस्टर टीकाकरण अभियान के तहत कोतवाली रोड निकट तायल पेट्रोल पंप स्थित शिव गंगा हॉस्पिटल में लगाए गए शिविर टीकाकरण किया गया। इसमें शाम चार बजे तक 250 लोगों का टीकाकरण कराया गया।

गुरुवार को खंड विकास क्षेत्र में 27 गांवों में क्लस्टर टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण शिविर लगाए गए। शिव गंगा हॉस्पिटल निकट तायल पेट्रोल पंप पर लगाए गए शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया गया। शाम चार बजे तक 250 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका था। टीकाकरण अभियान में डॉ अजीत सिंह प्रभारी पीएचसी, सीएचओ प्रीती, मोनिका पाल, डॉ सुभाष जैन, शिवम चौधरी, विनय चौधरी ने सहयोग किया। भाजपा नगर मंत्री अतुल रोहिल्ला अस्पताल प्रबंधन के साथ लोगो को वैक्सीनशन के लिए जागरूक किया।

दूसरे क्लस्टर अभियान के तहत हजारों को लगी वैक्‍सीन

स्थान: हसूपुरा

समय: दोपहर 1 बजे

नूरपुर। संवाददाता

कोरोनारोधी वैक्सीनेशन के लिए चलाए जा रहे अभियान के दूसरे क्लस्टर अभियान के तहत गुरुवार को दूसरे दिन को ताजपुर रोड पर पड़ने वाले गांवो में वैक्सीनेशन हुआ। चार बजे तक लगभग रिकॉर्ड दो हज़ार ग्रामीण वैक्सीनेशन करा चुके थे।

गुरुवार को दूसरे क्लस्टर बाइज़ अभियान के दूसरे दिन वैक्सीनेशन शुरू हुआ। ताजपुर रोड के गांवों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए थे। जहां 18 से 44 युवा वर्ग के लोगों ने भी बिना स्लॉट बुक कराए सीधे पहुंच कर वैक्सीनेशन कराया गया। वैक्सीनेशन सेंटर पर ग्रामीणों ने कोरोना की वैक्सीनेशन कराई। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय गन्धर्व ने बताया कि शाम चार बजे तक दो हज़ार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी थी। वैक्सीनेशन में विपुल कुमार, मोहित भारद्वाज, पूर्णिमा भारद्वाज, महिपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।

रईसान पहाड़ में शत प्रतिशत वैक्‍सीनेशन

स्थान: मोहल्ला रईसान पहाड़, हल्दौर

समय: 1:05 बजे दोपहर

फोटो:: 24 बिज 108 - गुरुवार को रईसान हल्दौर में लगे शिविर में टीकाकरण करती स्वास्थ्यकर्मी।

हल्दौर। नगर व ग्रामीण क्षेत्र में 18 वर्ष से 44 वर्ष व इससे अधिक आयु वाले लोगों का प्रतिदिन निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण शिविर व टीकाकरण केन्द्र पर किया जा रहा है।

गुरुवार को नगर के मोहल्ला रईसान पहाड़ में नगर पालिका के सहयोग से स्वाथ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लगे टीकाकरण शिविर में करीब 70 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस मौके पर अजय मोहन शर्मा, अरुण कुमार, जतिन, तेजपाल, नरेंद्र सिंह, डीलर सुरेश कुमार, मीना, सोमवीर, महेन्द्र सिंह पालिकाकर्मी व स्वास्थ्यकर्मियों का सहयोग रहा। वहीं बीपीएम हिमांशु चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को सीएचसी हल्दौर क्षेत्र के 12 गांव में लगी 14 टीमों के सहयोग से करीब 2500 लोगों (18 से 44 वर्ष) का टीकाकरण किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉ मदनपाल, बीपीएम हिमांशु चौधरी, सुनीता, ज्योति राजपूत, नीलम, रितिका आदि का सहयोग रहा।

वैक्सीन के लिए युवा भी कतारों में, सफल हो रही क्लस्टर योजना

स्थान: धामपुर

समय: 2 बजे दोपहर

धामपुर। धामपुर ब्लॉक में क्लस्टर योजना में तमाम ग्रामीण बढ़-चढ़कर कोविड वैक्सीन लगवा रहे हैं। विशेषकर युवा वर्ग वैक्सीन लगवाने में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। युवाओं की भागीदारी काफी उत्साहित करने वाली है।

इस योजना में चयनित गांवों में लाइन लगाकर लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। प्रभारी चिकित्साधिकारी मनीष शर्मा ने इस बाबत गांवों से जानकारी हासिल की। बताया कि हर दिन इस योजना में 95 प्रतिशत से अधिक लोग वैक्सीन लगवा रहे हैं। धामपुर ब्लॉक में आठ गांवों को क्लस्टर योजना के अंतर्गत चुना गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी मनीष गुप्ता ने ये भी बताया कि क्लस्टर गांवों में नींदडू, वाजिदपुर, शेखपुर, ठाटजट, सलाराबद, मानपुर शिवपुरी, दौलतपुर सुक्खा, शेखपुरा पिथा, शेखपुर मुक्ता, गजुपुरा, सलावा, सरकथल माधो सहित कुछ अन्य गांव है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें