Empowering Women Sewing and Beauty Centers Launched by Azad Charitable Foundation Trust सेवा धर्म है और सेवा से ही मिलता है स्वर्ग: तस्लीम , Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsEmpowering Women Sewing and Beauty Centers Launched by Azad Charitable Foundation Trust

सेवा धर्म है और सेवा से ही मिलता है स्वर्ग: तस्लीम

Bijnor News - आजाद चैरिटेबल फाउण्डेशन ट्रस्ट ने नजीबाबाद में जरूरतमंद महिलाओं के लिए सिलाई कढ़ाई बुनाई और ब्यूटिशन केन्द्र का शुभारंभ किया। विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने सेवा को सच्चा धर्म बताया। कार्यक्रम में सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 29 Dec 2024 11:19 PM
share Share
Follow Us on
सेवा धर्म है और सेवा से ही मिलता है स्वर्ग:  तस्लीम

नजीबाबाद। आजाद चैरिटेबल फाउण्डेशन ट्रस्ट की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जरूरतमंद महिलाओं की रोजी-रोटी से जोड़ने वाले सिलाई कढ़ाई बुनाई ब्यूटिशन केन्द्र का शुभारंभ किया गया। रविवार को अब्दुल शकूर की अध्यक्षता व महताब खान चांद के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक हाजी तस्लीम अहमद ने कहा कि सेवा ही सच्चा धर्म है और सेवा से ही स्वर्ग मिलता है ।

सेवा भाव से होने वाले हर काम में वह सारथी की भूमिका अदा करेंगे। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन मौअज्जम खां ने कहा कि जो लोग सेवा का भाव मन में लेकर काम करते हैं वह सराहनीय कदम है जिसकी सराहना होना चाहिए। सभी वक्ताओं ने जरूरतमंद महिलाओं की रोजी-रोटी से जोड़ने वाले सिलाई, कढ़ाई, बुनाई व ब्यूटिशन केन्द्र खोलने की प्रशंसा करते हुए इसे सराहनीय और सेवा कार्य बताया। कार्यक्रम को वसीम बख्श, अमित कुमार, मोहम्मद अहमद, महक खान, राकेश कुमार, नरेंद्र रवि, राजू घाघट, मौहम्मद फरमान, नाजिम अहमद, संजय मेहरा, सुशील आर्य मौसूफ वासिफ, मोनिस अहमद, सुमन वर्मा आदि ने सम्बोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।