सीडीओ ने मंगाए फोटोग्राफ, बड़ी कार्रवाई की कहीं बात
Bijnor News - मनरेगा में रोजगार सेवकों ने दो दिन बारिश के दौरान काम दिखाने का प्रयास किया, जबकि वास्तविक में कोई काम नहीं हुआ। सीडीओ पूर्ण बोरा ने कहा कि इस मामले में बड़ी कार्रवाई होगी। कुल 11 हजार दिन का भुगतान...

मनरेगा में रोजगार सेवकों ने दो दिन गड़बड़झाला करने का प्रयास किया। बरसात के दो दिनों में जिले की 333 ग्राम पंचायतों में रोजगार सेवकों ने मनरेगा मजदूरों द्वारा काम करना दर्शाया गया जबकि काम नहीं हुआ। सीडीओ पूर्ण बोरा ने कहा है कि इसके फोटोग्राफ मंगाए जा रहे हैं। इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई होगी। 27 व 28 दिसम्बर को जिले में दो दिन बारिश हुई। बारिश के दौरान रोजगार सेवकों ने दोनों दिन मनरेगा मजदूरों द्वारा काम करना दिखा दिया। करीब 11 हजार दिन दर्शाए गए जिसका भुगतान करीब 28 लाख रुपये बनता है। मामला संज्ञान में आने पर सीडीओ पूर्ण बोरा ने दोनों दिन के फोटोग्राफ मंगाए है और इस प्रकरण में बड़ी कार्रवाई करने की बात कहीं है। वहीं दो दिन दर्शाए गए मनरेगा दिवसों को जीरो कर दिया गया है। साथ ही रोजगार सेवकों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।