ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरसरकारी कार्यालय में जाने से बच रहे कर्मचारी!

सरकारी कार्यालय में जाने से बच रहे कर्मचारी!

इसे कोरोना का खौफ ही कहेंगे कि सरकारी कार्यालयों में फरियादियों की आवाजाही कम हो गई है। इतना ही नहीं कर्मचारी भी कार्यालयों में आने से बच रहे...

सरकारी कार्यालय में जाने से बच रहे कर्मचारी!
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 27 Apr 2021 06:20 PM
ऐप पर पढ़ें

इसे कोरोना का खौफ ही कहेंगे कि सरकारी कार्यालयों में फरियादियों की आवाजाही कम हो गई है। इतना ही नहीं कर्मचारी भी कार्यालयों में आने से बच रहे हैं। कहीं अधिकारी बीमार है तो कहीं कर्मचारी। बीएसए कार्यालय में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ही कार्यालय में बुलाया जा रहा है।

कोरोना ने जिले में कहर बरपा रखा है। पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ रहे हैं। कोरोना की चैन तोड़ने के लिए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है। जिले में कोरोना का ग्राफ बढ़ने से लोगों में खौफ है। मतदान कराकर लौटे काफी कर्मचारी बीमार है। हालात ऐसे है कि सरकारी कार्यालयों में लोगों की आवाजाही कम हो गई है। फरियादी भी नहीं आ रहे हैं। सरकारी कर्मचारी भी कार्यालयों में आने से बच रहे हैं। कहीं अधिकारी बीमार है तो कहीं कर्मचारी। बीएसए कार्यालय में 50 फीसदी कर्मचारियों को ही कार्यालय में कार्य करने के लिए बुलाया जा रहा है। बीएसए कार्यालय, उपकृषि निदेशक कार्यालय, जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय, कलक्टेªट आदि में फरियादी नहीं दिखाई दे रहे हैं। कोरोना का खौफ ही है कि जिले में धरने प्रदर्शन भी नहीं हो रहे हैं। हर कोई अपने घर में है। वहीं किसान भी कोरोना को लेकर डर रहे हैं। हालात ऐसे है कि किसान खेतों में भी मास्क लगा रहे हैं। वहीं बाजार में भीड़ का बुरा हाल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें