ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरनिजीकरण के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर बिजलीकर्मियों ने दिया धरना

निजीकरण के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर बिजलीकर्मियों ने दिया धरना

फोटो बिज::प्रांतीय आह्वान पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले डिवीजन कार्यालय पर 3 घंटे का कार्य बहिष्कार कर...

निजीकरण के खिलाफ कार्य बहिष्कार कर बिजलीकर्मियों ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSat, 03 Oct 2020 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

फोटो बिज::

बिजनौर। संवाददाता

प्रांतीय आह्वान पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले डिवीजन कार्यालय पर 3 घंटे का कार्य बहिष्कार कर शनिवार को भी धरना दिया गया। वक्ताओं ने निजीकरण निरस्त होने तक लड़ाई जारी रखने की बात कही।

विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के आह्वान पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति -बिजनौर ने सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए दोपहर दो बजे से सांय पांच बजे तक कार्य बहिष्कार/विरोध सभा का आयोजन किया एवं केन्द्रीय संघर्ष समिति के निर्णय पर तीन घंटे का ये कार्य बहिष्कार / विरोध सभा रविवार चार अक्तूबर को भी जारी रखने का निर्णय लिया। इसके अलावा पांच अक्तूबर को पूरे दिन विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग सहित पूर्ण कार्य बहिष्कार एवं विरोध सभाओं को सफल बनाने का अनुरोध किया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का निजीकरण निरस्त न होने तक यह लड़ाई विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशों में इसी प्रकार जारी रहेंगी। सभा में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें मुख्य रूप से सीपी सिंह, मनोज कुमार शर्मा, अनिल कुमार पाण्डेय, राजपाल सिंह, राहुल गौतम, पंकज शर्मा, राजन सिंह, कुँवर शर्मा, विकास कुमार ,मौ० अफजल, संजीत गुप्ता, उमेश अग्रवाल आदि मौजूद बताए गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें