स्कूल पर टूटकर गिरा बिजली का तार, बड़ा हादसा टला
नजीबाबाद। ग्राम महावतपुर दलपत उर्फ मंझाड़ी के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर विद्यालय परिसर में गिर...

नजीबाबाद। ग्राम महावतपुर दलपत उर्फ मंझाड़ी के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन का तार अचानक टूट कर विद्यालय परिसर में गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय शिक्षिका कुर्सी पर बैठी हुई नहीं थी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम महावतपुर दलपत उर्फ मंझाड़ी के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से 440 वोल्ट की उच्च क्षमता की विद्युत लाइन गुजर रही है, जो काफी जर्जर अवस्था में है। शुक्रवार की दोपहर अचानक बिजली का तार टूटकर विद्यालय में अध्यापिका की कुर्सी पर गिर गया, उस समय कुर्सी पर शिक्षिका बैठी नहीं थी, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। विद्यालय में तार गिरने से छात्र-छात्राओं व अध्यापिकाओं में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना विद्युत लाइनमैन को दी गई, जिसके बाद लाइन काटी गई बताया जा रहा है कि कई बार विद्यालय के ऊपर से लाइन को हटवाने की मांग की जा चुकी है, लेकिन विद्युत विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे गांव वालों में काफी रोष व्याप्त है।
