ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबढे़ बिजली के झटके, रुलाने लगी बिजली

बढे़ बिजली के झटके, रुलाने लगी बिजली

शहर में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 16 से 18 घंटे बिजली देनी का दावा हो रहा हो लेकिन बिजली बार बार झटके दे रही है। गर्मी बढ़ते ही बिजली रुलाने लगी है। बिजली की बार-बार ट्रिपिंग से जिले के लोग...

बढे़ बिजली के झटके, रुलाने लगी बिजली
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 07 Jul 2020 06:31 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 16 से 18 घंटे बिजली देनी का दावा हो रहा हो लेकिन बिजली बार बार झटके दे रही है। गर्मी बढ़ते ही बिजली रुलाने लगी है। बिजली की बार-बार ट्रिपिंग से जिले के लोग परेशान है।बिजली के आने और जाने का खेल शुरू हो गया है।

बिजली की बार बार ट्रिपिंग लोगों को परेशान कर रही है। दिन हो या रात बिजली की बार बार ट्रिपिंग हो रही है। रात में छह बजे से लेकर 11 बजे तक और दिन में बिजली के जाने का कोई समय नहीं रहा। मंगलवार को सुबह से शाम तक कई बार बिजली गई। तीन बजे के बाद कई बार बिजली आई और गई। इससे लोगों को परेशानी हुई। रात में ही नहीं दिन में भी बिजली के आने जाने का कोई समय नहीं रहा है। हालात ऐसे है कि दिन में बिजली कई बार भागती है। ज्यादा देर तो नहीं लेकिन बार बार ट्रिपिंग से लोग परेशान हो रहे हैं। अब तो घंटों बिजली गायब हो रही है। मोहल्ला घेर राम बाग में मंगलवार को बिजली के आने जाने का खेल जारी रहा। घंटों के लिए बिजली गायब रही। आज ही नहीं पिछले कई दिनों से बिजली के आने और जाने का खेल जारी है। शहर के अन्य मोहल्लों के लोग भी बिजली के आने जाने के खेल से परेशान है। कब हालात सुधरेंगे कहना मुश्किल है।कोटशहर में तो बिजली की आपूर्ति सही चल रही है। ग्रामीण फीडर पर पेड़ लाइन पर गिरने से विद्युत आपूर्ति सुचारु रूप से नहीं हो पाती है। फाल्ट आदि होने से ट्रिपिंग होती है। लोगों को परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।-- अनिल कुमार पांडेय, एक्सईएन बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें