Drug Inspector Busts Illegal Medical Store in Tikopur Seizes Medicines Worth 1 5 Lakh बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर पकड़ा, सील, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsDrug Inspector Busts Illegal Medical Store in Tikopur Seizes Medicines Worth 1 5 Lakh

बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर पकड़ा, सील

Bijnor News - औषधि निरीक्षक ने गांव टीकोपुर में बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। संचालक ने लाइसेंस और दवाओं के बिल नहीं दिखाए। कार्रवाई में करीब डेढ़ लाख रुपये की दवाएं सीज की गईं और दुकान को सील कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरThu, 8 May 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर पकड़ा, सील

औषधि निरीक्षक ने एक सूचना के आधार पर गांव टीकोपुर में छापेमारी कर बिना लाइसेंस चल रहा मेडिकल स्टोर पकड़ लिया। संचालक न तो लाइसेंस दिखा सका न ही दवाओं के कोई बिल। मंगलवार देर रात तक चली कार्रवाई में तीन बोरों में भरकर करीब डेढ़ लाख रुपये की दवाएं सीज कर दी गई तथा दुकान सील कर दी गई। जांच रिपोर्ट के बाद सीजेएमकोर्ट में वाद दायर होगा। औषधि निरीक्षक उमेश कुमार भारती के मुताबिक थाना कोतवाली शहर के गांव टीकोपुर में लंबे समय से अवैध दवाओं का भंडारण कर मिर्दगान बिजनौर निवासी साजिद पुत्र हामिद अली के खिलाफ अनाधिकृत रूप से बेचने और मरीजों के जीवन से खिलवाड़ की शिकायत मिली थी।

मंगलवार दोपहर बाद कार्रवाई से पूर्व रामपुर जनपद से औषधि निरीक्षक मुकेश कुमार को बुलाकर उन्हें भी अपनी टीम में शामिल किया गया। टीम करीब साढ़े तीन बजे वहां पहुंची तो दो कमरों में साजिद द्वारा मेडिकल स्टोर की तर्ज पर बिना लाइसेंस बड़ी मात्रा में दवाइयों का अवैध भंडारण पाया गया। साजिद ने लाइसेंस होने से इंकार किया तथा कोई बिल भी वह प्रस्तुत नहीं कर सका। तीन हायर एंटीबायोटिक दवाओं के नमूने जांच को संग्रहित किए गए। देर रात तक सभी दवाओं को सूचीबद्ध कर तीन बोरों में सीज कर सील-मुहर किया गया तथा अवैध मेडिकल स्टोर सील कर दिया गया। औषधि अधिनियम की धारा 18/27 के तहत जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर न्यायालय में परिवाद दायर किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।