ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरगुलदार को तलाशने को शुक्रवार को उड़ेगा ड्रोन

गुलदार को तलाशने को शुक्रवार को उड़ेगा ड्रोन

गन्ने के खेतों में छिपे गुलदार को तलाशने के लिए अब वन विभाग के अफसर ड्रोन उड़ाएंगे। वन विभाग की टीम दुधवा नेशनल पार्क से ड्रोन बिजनौर ले आई...

गुलदार को तलाशने को शुक्रवार को उड़ेगा ड्रोन
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 16 Jan 2020 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गन्ने के खेतों में छिपे गुलदार को तलाशने के लिए अब वन विभाग के अफसर ड्रोन उड़ाएंगे। वन विभाग की टीम दुधवा नेशनल पार्क से ड्रोन बिजनौर ले आई है। मौसम ने अगर साथ दिया तो शुक्रवार को मोहंडिया में गन्ने के खेतों के ऊपर ड्रोन को उड़ाया जाएगा।

डीएफओ एम सेम्मारन ने ड्रोन बिजनौर मंगा लिए जाने की पुष्टि की है।प्रधान मुख्य वन संरक्षक वाइल्ड लाइफ सुनील पांडेय ने बिजनौर आकर ड्रोन मंगाने के लिए परमीशन दी थी। उनकी परमीशन पर डीएफओ एम सेम्मारन ने दुधवा नेशनल पार्क से ड्रोन मंगा लिया है। वन विभाग की टीम जाकर ड्रोन ले आई है। अब ड्रोन को मोहंडिया में गन्ने के खेतों पर उड़ाकर गुलदार को तलाश जाएगा। ड्रोन को उड़ाने से गुलदार को तलाशना आसान हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि अगर मौसम सही रहा तो शुक्रवार को डीएफओ और वन विभाग की टीम मोहंडिया में पहुंचकर गुलदार को तलाशने के लिए ड्रोन उड़ाएंगे।

जालपुर में लगाया जाएगा एक पिंजराजालपुर में गुलदार के पैरों के निशान मिले हैं। जिस पर ऐसा माना जा रहा है कि गुलदार जालपुर के जंगल में है। डीएफओ एम सेम्मारन ने बताया कि मोहंडिया से एक पिंजरा ले जाकर जाल पुर गांव में गुलदार को पकड़ने के लिए लगाया जाएगा।::::::::::दुधवा नेशनल पार्क से ड्रोन मंगा लिया गया है। बारिश हो रही है। अगर बारिश न हुई तो शुक्रवार को गुलदार को तलाशने के लिए मोहंडिया में गन्ने के खेतों के ऊपर ड्रोन को उड़ाया जाएगा। प्रयास किए जा रहे हैं कि शीघ्र ही गुलदार को पकड़ लिया जाए। -एम सेम्मारन, डीएफओ, बिजनौर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें