गणतंत्र दिवस पर मरीजों को डा. गरिमा ने दिया निशुल्क परामर्श
गणतंत्र दिवस पर डा. गरिमा स्किन एंड हेयर क्लीनिक पर मरीजों को नि:शुल्क परामर्श व जांच एवं दवाइयां देकर अनुकरणीय योगदान दिया गया।गणतंत्र दिवस पर डा....

गणतंत्र दिवस पर डा. गरिमा स्किन एंड हेयर क्लीनिक पर मरीजों को नि:शुल्क परामर्श व जांच एवं दवाइयां देकर अनुकरणीय योगदान दिया गया।
जजी रोड स्थित क्लीनिक पर त्वचा एवं बाल रोगों के लिए नि:शुल्क परामर्श दिया गया। साथ ही नि:शुल्क खून की जांच व दवाइयां भी वितरित की गई। करीब 60 मरीजों ने इस सुविधा का लाभ उठाया। डा. गरिमा सिंह (एमडी त्वचा एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ) का कहना है, कि त्वचा तथा बाल संबंधी रोग अक्सर व्यक्ति के आत्मविश्वास पर प्रहार करते हैं जिससे व्यक्ति तनावग्रस्त हो जाते हैं। हम समय तथा संसाधनों का सही उपयोग करके इन रोगों का निवारण कर सकते हैं। बालों का झड़ना, गंजेपन समस्य के लिए दवाइयों के साथ हेयर ट्रांसप्लांट तथा पीआरपी की सुविधा भी डा. गरिमा स्किन एंड हेयर क्लीनिक जजी रोड बिजनौर पर उपलब्ध है।