Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरDistrict Panchayat By-Elections Polling on Thursday for Two BDC Members and Four Pradhan Posts

उपचुनाव के लिए मतगणना आज, सभी व्यवस्थाएं पूरी

जिला पंचायत के एक सदस्य, दो बीडीसी सदस्य तथा चार प्रधान पदों के उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना होगी। सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। एडीएम प्रशासन ने मतगणना को लेकर बुधवार को बैठक में कड़े निर्देश...

उपचुनाव के लिए मतगणना आज, सभी व्यवस्थाएं पूरी
Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 7 Aug 2024 05:01 PM
हमें फॉलो करें

जिला पंचायत के एक सदस्य, दो बीडीसी सदस्य तथा चार प्रधान पदों के उपचुनाव के लिए गुरुवार को मतगणना होगी। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। एडीएम प्रशासन ने मतगणना को लेकर बुधवार को बैठक में कड़े निर्देश दिए। एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुपालन में सुबह 8 बजे से समस्त व्यवस्थाओं के साथ मतगणना कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। कहा कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ हो, यह सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम से मत पेटिका निकलते एवं चेक करते समय प्रत्याशी की उपस्थिति जरूरी है और सभी कार्यों की वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर डा. आकाश अग्रवाल द्वारा आरओ/एआरओ तथा मतगणना पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया गया। मतगणना स्थल पर कोई भी बाहरी व्यक्ति किसी भी अवस्था में प्रवेश नहीं करना चाहिए। बिना परिचय पत्र के कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर प्रवेश न करने पाए। बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद, खंड विकास अधिकारी, आरओ/एआरओ तथा मतगणना पर्यवेक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें