डीएम ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली
Bijnor News - जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। बैठक में उन्होंने लोनिवि के अधिशासी अभियंता की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी। उन्होंने सड़क...

जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कलक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि के बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने एवं सही प्रकार से सूची उपलब्ध न कराने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि के विरूद्व चेतावनी जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ब्लेक स्पॉट सहित सभी एक्सीडेंटल स्थानों पर एक्सीडेंट रोकने के लिए सभी आवश्यक प्रयास और उपाय किए जाएं और साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जांच करें कि किन कारणों से एक्सीडेंट हो रहे हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जहां-जहां दुघर्टनायें हो रही हैं उन्हें चिन्हित कर उनमें तत्काल सुधार की कार्यवाही करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि ट्रक एवं अन्य लोडिंग वाहन जो अनावश्यक रूप से सड़क के किनारे पर खड़े होते हैं, जो यातायात को प्रभावित करते हैं उनका चालान करें। उन्होंने निर्देश दिए कि ओवर स्पीडिंग पर विशेष ध्यान देनें तथा कैसे ओवर स्पीड को कम कर सकते हैं इस पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए सड़क के दोनों ओर प्राथमिकता पर सुरक्षात्मक चिह्न एवं रिफिलेक्टर लगवाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित जगहों पर टेबिल टाप रोड ब्रेकर बनवाएं ताकि कम से कम दुर्घटना की सम्भावना रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शहरी संजीव बाजपेयी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।