हॉकी में आरजेपी की टीम बनी विजेता
Bijnor News - नेहरू स्पोट्र्स स्टेडियम बिजनौर में जिला स्तरीय जूनियर हॉकी, कबड्डी, बास्केटबाल और ताईक्वाण्डों की प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। हॉकी में आरजेपी बिजनौर विजेता रहा। कबड्डी में प्रकाश पब्लिक स्कूल मण्डावर...

नेहरु स्पोट्र्स स्टेडियम बिजनौर में जिला स्तरीय जूनियर हॉकी बालक, कबड्डी बालक, बास्केटबाल बालक व ताईक्वाण्डों बालक वर्ग की प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा किया गया। सोमवार को प्रतियोगिता के हॉकी में आरजेपी बिजनौर की टीम विजेता व चांदपुर उप विजेता रहीं। कबड्डी में प्रकाश पब्लिक स्कुल मण्डावर बिजनौर टीम विजेता व चौधरी क्लब बिजनौर उप विजेता रहीं। बास्केटबाल खेल में 25-10 से नूरपूर टीम विजेता व बिजनौर टीम उप विजेता रहीं। ताईक्वाण्डों खेल में विभिन्न भार वर्गो में प्रथम स्थान पर अनिक अंकुर, शबाब, प्रतीक, गुडीयाल, आयुष्मान चौधरी, मौ0 नदीम, तपसी कुमार, लक्ष्य गौतम, शौयांश सिंह रहें। प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण अवनीश कुमार एसडीएम सदर बिजनौर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हिमांशु, अंशु चौधरी, चित्रा चौहान, अरविन्द अहलावत, राजेन्द्र सोलंकी, अशोक त्यागी, जितेन्द्र कुमार, राशिद मौजूद रहे।
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।