Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बिजनौरChandpur Dominates at District-Level Kabaddi Tournament in Bijnor

कबड्डी प्रतियोगिता में चांदपुर को दबदबा

बिजनौर के चांदपुर में जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। चांदपुर, नजीबाबाद, धामपुर, हल्दौर और बिनजौर की टीमों ने भाग लिया। चांदपुर ने सभी कैटेगरी में जीत हासिल की। सीनियर अंडर 19 में हल्दौर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरTue, 13 Aug 2024 06:21 PM
हमें फॉलो करें

बिजनौर। चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज में जिला स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में चांदपुर, बिनजौर, हल्दौर, नजीबाबाद और धामपुर की टीम के खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया। जिसमे चांदपुर क्षेत्र के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। कबड्ी प्रतियोगिता में चांदपुर, नगीना, धामपुर, बिजनौर एवं नजीबाबाद के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि प्रबंधक इंजीनियर प्रभाष चंद्र मित्तल ने रेफरी, अंपायर, टाइम कीपर और खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया गया। सीनियर वर्ग अंडर 19 के फाइनल मैच में चांदपुर की टीम ने हल्दौर की टीम को 35-16 से हराया। जबकि जूनियर वर्ग अंडर 17 का फाइनल मैच में चांदपुर ने बिजनौर को 31-08 मात देकर जीत हासिल की। सब जूनियर अंडर 14 कैटेगरी के फाइनल मैच में चांदपुर की टीम ने बिजनौर टीम को 29-16 से हराया। इस अवसर पर रेफरी शुभम तोमर एवं विकास चौधरी, कोच सुधीर कुमार, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा, डा. महेंद्र सिंह त्यागी, विपिन पांडे, हंसराज सिंह, साजिद मलिक, मिथलेश कुमारी, मोहित तोमर, ऋतिक कपूर, बिजेंद्र सिंह, निशांत कुमार एवं विकल्प कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें