बरसों बाद जगी जिला अस्पताल में आईसीयू चालू होने की आस
Bijnor News - बिजनौर के जिला अस्पताल का आईसीयू, जो 18 वर्षों से बंद था, अब फिर से चालू होने की उम्मीद है। सांसद चंद्रशेखर ने दिशा समिति की बैठक में इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद स्टाफ नर्स और तकनीशियन की नियुक्ति...

बरसों से बंद पड़ा जिला अस्पताल का आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) एक बार फिर से चालू होने की उम्मीद जग गई है। कोविड के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कुछ समय चला आईसीयू स्टाफ के न होने से फिर से बंद हो गया था। दिशा समिति की बैठक में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने आईसीयू वार्ड चालू करने का मुद्दा उठाया था। इसके बाद से इसे चालू करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। गौरतलब है कि जिला अस्पताल का आईसीयू करीब 18 साल से स्टाफ के अभाव में बंद पड़ा है। कोविड के दौरान आउटसोर्सिंग व संविदा पर रखे गए टैक्नीशियन व स्टाफ नर्स आदि के सहारे इसे वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर शुरु किया तो इसका काफी लाभ भी मिला, लेकिन स्टाफ हट जाने से यह फिर बंद हो गया था। मेडिकल कालेज से सम्बद्ध होने के बावजूद भी आईसीयू बंद ही पड़ा था। दिशा समिति की बैठक में नगीना सांसद चंद्रशेखर ने आईसीयू का मुद्दा उठाया तो इस चालू करने की प्रक्रिया शुरु की गई है। सीएमओ की ओर से स्टाफ नर्स शगुन, सिमरन, विनीता, निश, अंशू, रमनिका, जूली, लक्ष्मी को बीती 24 दिसंबर को आदेश जारी कर जिला अस्पताल आईसीयू में कार्य करने के लिए सम्बद्ध कर दिया गया है। इससे अब आईसीयू निर्बाध रूप से संचालित होने की आस जग गई है।
कोट:
स्टाफ नर्स मिलने से अब आईसीयू वार्ड संचालित हो सकेगा। अभी आईसीयू वार्ड में चार बेड शुरु किए जाएंगे। इसमें एनेस्थिया विभाग व टैक्नीशियन समेत अन्य स्टाफ भी तैनात कर चालू किया जाएगा।
डा. मनोज सेन
सीएमएस, जिला अस्पताल
बिजनौर
-----
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।