किरतपुर चेयरमैन को छह माह के लिए किया जिला बदर
प्रशासन ने किरतपुर चेयरमैन समेत दो को छह माह के लिए जिला बदर किया है। चेयरमैन पर गोकशी के मामले में एडीएम प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाई की है।...
बिजनौर। प्रशासन ने किरतपुर चेयरमैन समेत दो लोगों को छह माह के लिए जिला बदर किया है। चेयरमैन पर गोकशी के मामले में एडीएम प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाई की है। पुलिस ने दो साल पहले चेयरमैन के फार्म हाउस पर गोकशी पकड़ी थी। प्रशासन की कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप की स्थिति है।
किरतपुर के मोहल्ला राधगान निवासी अब्दुल मन्नान और नगीना कस्बे के धर्मवीर सिंह उर्फ आतंक पर पुलिस की रिपोर्ट पर एडीएम प्रशासन ने जिला बदर की कार्रवाई की है। दोनों को छह माह के लिए जिला बदर किया है। अब्दुल मन्नान वर्तमान में किरतपुर नगर पालिका के चेयरमैन भी हैं। एएसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि अब्दुल मन्नान को गोकशी के मामले में जिला बदर किया गया है। अब्दुल मन्नान पर कई अपराधिक मामले दर्ज है। करीब दो साल पहले किरतपुर, मंडावली, मंडावर, नजीबाबाद व नांगल थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चेयरमैन अब्दुल मन्नान के फार्म पर छापेमारी की थी। इस दौरान पुलिस ने गोकशी पकड़ी थी। पुलिस ने अब्दुल मन्नान समेत कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
यह विरोधियों की चाल है ताकि मैं आने वाले निकाय चुनाव में न लड़ सकूं। मुझे अदालत पर पूरा विश्वास है, मैं फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट जाऊंगा। -अब्दुल मन्नान, चेयरमैन किरतपुर, बिजनौर
