दिशा कौशल कुंभ परीक्षा में उमड़ी छात्रों की भीड़
Bijnor News - दिशा ग्रुप ऑफ कॉलेज में दिशा कौशल कुंभ 2024 टैलेंट हंट परीक्षा शांति से सम्पन्न हुई। 5824 छात्रों ने भाग लिया, जबकि 8687 आवेदन प्राप्त हुए। संस्थान का उद्देश्य बिजनौर जिले की प्रतिभाओं की खोज और...

दिशा ग्रुप ऑफ कॉलेज में दिशा कौशल कुंभ 2024 टैलेंट हंट परीक्षा का शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। परीक्षा में जनपद के एक दर्जन कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। परीक्षा में लगभग 5824 छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए। संस्थान के महासचिव मुकेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य बिजनौर जिले में छुपी प्रतिभाओं की खोज करना है। साथ ही ऐसी प्रतिभाओं को उनकी प्रतिभा के प्रति जाग्रत करते हुए उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु मार्गदर्शन करना है। परीक्षा को देने वाले सभी छात्र-छात्राएं बहुत ही उत्साहित हुए।
संस्थान के रजिस्ट्रार राजीव कुमार ने बताया कि इस परीक्षा के लिये लगभग 8687 आवेदन आये। जिसमें से लगभग 5824 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी। परीक्षा का परिणाम माह अप्रैल 2025 में घोषित किया जायेगा। जिन छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी है वे अपना रिजल्ट संस्थान की वैबसाइट www.dishacollege.ac.in पर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी देख सकते हैं। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में अनुज अग्रवाल, अकेडमिक इंचार्ज अमित विश्नोई, रीना देवी, सचिन कुमार, मनोज कुमार, टीकम सिंह रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।