ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरडिप्लोमा फार्मेसिस्टों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन

डिप्लोमा फार्मेसिस्टों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन

जिले भर में सोमवार को डिप्लोमा फार्मेसिस्टों ने मांगों को लेकर सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। दो घंटे कार्य...

डिप्लोमा फार्मेसिस्टों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार कर किया विरोध प्रदर्शन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 13 Dec 2021 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले भर में सोमवार को डिप्लोमा फार्मेसिस्टों ने मांगों को लेकर सुबह 8 से 10 बजे तक दो घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। दो घंटे कार्य बहिष्कार 16 दिसंबर तक चलेगा।

प्रांतीय आह्वान पर जिले में चल रहा डिप्लोमा फार्मेसिस्टों का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। जिला पुरुष अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी व अन्य एडीशनल पीएचसी आदि पर तैनात डिप्लोमा फार्मेसिस्ट संवर्ग के अधिकारियों कर्मचारियों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। इस दौरान मरीजों को दवाई वितरण समेत अन्य कार्य प्रभावित हुए। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रवि के मुताबिक उनकी वेतन विसंगति,पद नाम परिवर्तन आदि मांगे काफी लंबे समय से चली आ रही हंै। मांग पत्र में जो भी हमारी मांगे हैं सरकार उन पर शीघ्र अति शीघ्र सकारात्मक निर्णय ले। जिला अस्पताल में कार्य बहिष्कार के दौरान राजेश रवि, आनंद प्रकाश, अशोक भंडारी, संजीव कुमार, प्रदीप बेलवाल, नरेश रुडोला, राम सिंह, एसके अमोली, जेडी सकलानी, कविता वर्मा आदि मौजूद रहे।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े