दहेज नहीं मिला तो दे दिया तीन तलाक
दहेज न मिलने पर पत्नी को तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला...

दहेज न मिलने पर पत्नी को तीन तलाक देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया था। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।
एक महिला ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी थी। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस के अनुसार मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरोड़ा निवासी सुलेमान पुत्र अकबर के खिलाफ तहरीर सौंपी गई थी। सुलेमान की पत्नी अंजुम ने मंडावली थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज को लेकर उसके साथ मारपीट कर घर से बाहर निकालने व तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। मंडावली पुलिस ने रविवार को आरोपी सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया और उक्त मुकदमे में संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया।
