ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरभक्तिभाव में डूबे श्रद्धालुओं ने हाथों से खींचा रथ

भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालुओं ने हाथों से खींचा रथ

भगवान श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। रेलवे स्टेशन से टीला स्थित जगन्नाथ मंदिर तक रथ को श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से खींचा और यात्रा में भक्तिभाव में झूमते गाते हुए भाव...

भक्तिभाव में डूबे श्रद्धालुओं ने हाथों से खींचा रथ
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 23 Jun 2019 10:09 PM
ऐप पर पढ़ें

भगवान श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। रेलवे स्टेशन से टीला स्थित जगन्नाथ मंदिर तक रथ को श्रद्धालुओं ने अपने हाथों से खींचा और यात्रा में भक्तिभाव में झूमते गाते हुए भाव विभोर हो गए।

रविवार को शाम छह बजे रेलवे स्टेशन से श्री जगन्नाथ रथयात्रा का शुभारम्भ किया गया। पूजा अर्चना के बाद यात्रा को रवाना किया गया। यात्रा में सबसे आगे भगवान श्रीकृष्ण व राधा जी की पालकी लेकर लोग चल रहे थे उसके पीछे यात्रा में हाथों से खींचने वाला रथ, चैतन्य महाप्रभु की पालकी, रूस से आए भक्तों का हरि संकीर्तन, पंजाब के कलाकारो की रंगोली, हरिद्वार इस्कान व वृंदावन के भक्तों का संकीर्तन व बांके बिहारी का डोला मुख्य आकर्षण रहा। यात्रा रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होकर कृष्णा टाकिज चौराहे, सुराही बाजार, जगन्नाथ चौक, बाजार कल्लूगंज व चौक बाजार होते हुए टीला परिसर में जाकर सामप्त हुई। यात्रा के दौरान विदेशी भक्तों द्वारा भगवान का गुणगान करते हुए उन्हें देखने वालें लोगों की भीड़ रही। हरि संकीर्तन मंडल की ओर से आयोजित महोत्सव में राजीव अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, महेन्द्र कुमार अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, कृष्णौतार वर्मा, रुपेश मित्तल, आशीष बंसल, कमल बन्धु, निखिल, राहुल, शिवम अग्रवाल, संदीप तायल, आशु अग्रवाल, सुनील वशिष्ठ, ललित वर्मा, अरविन्द शर्मा आदि सहित सैकड़ो भक्तों का सहयोग रहा।ऐसे शुरू हुई रथ यात्रा की परंपराहरिद्वार इस्कान के सदस्य जगदीश प्रभु ने बताया कि सूर्यग्रहण के समय भगवान श्रीकृष्ण बलराम, सुभद्रा द्वारिका वासियों सहित कुरुक्षेत्र में स्नान के लिए पहुंचे। स्नान के बाद जब वे रथ में सवार होकर लौटने लगे तो ब्रजवासियों ने सभी रथों के घोड़े खोल दिए। श्रीकृष्ण उनके प्रेम के सामने नतमस्तक हो गए और मार्ग चुनने का अधिकार उन्हे सौंप दिया तभी से रथ यात्रा की परंपरा शुरु हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें