ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरनिराश्रित पशुओं को पकड़ कर पंचायत घर में बंद कर किया प्रदर्शन

निराश्रित पशुओं को पकड़ कर पंचायत घर में बंद कर किया प्रदर्शन

ग्राम फरीदपुर दर्गा में किसानों ने लगभग 30 निराश्रित पशु पकड़ कर गांव के पंचायत घर में बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर भारतीय...

निराश्रित पशुओं को पकड़ कर पंचायत घर में बंद कर किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 01 Jun 2023 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

ग्राम फरीदपुर दर्गा में किसानों ने लगभग 30 निराश्रित पशु पकड़ कर गांव के पंचायत घर में बंद करके धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी व जिलाध्यक्ष विकास उर्फ नूरी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने सूचना एसडीएम सदर मोहित कुमार को दी। एसडीएम सदर ने शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन देते हुए पशुओं को गोशाला भिजवाने के लिए बीडीओ मोहम्मदपुर देवमल से बातचीत की।

युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने बताया फरीदपुर दर्गा के किसानों को कुछ माह पूर्व भी लगभग 15 बीघा गेहूं की फसल निराश्रित पशुओं द्वारा खराब करने पर जोतनी पड़ी थी। जिसकी सूचना पहले भी जिला प्रशासन को दी गई थी लेकिन अभी तक बिजनौर से नगीना मार्ग पर एक भी गौशाला का निर्माण नहीं हुआ है, जिसके कारण निराश्रित पशु फसलों में नुकसान करते घूम रहे हैं। मौके पर संजीव कुमार, शूरवीर सिंह प्रधान, धीर सिंह, सौरभ राठी, अमित कुमार, चरण सिंह, जबर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें