ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरगेहूं तौलाई की अवधि बढ़ाये जाने की मांग, धरने पर बैठे कांग्रेसी

गेहूं तौलाई की अवधि बढ़ाये जाने की मांग, धरने पर बैठे कांग्रेसी

गेहूं तुलाई की अवधि बढ़ाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता साकेंतिक धरने पर बैठे। संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को...

गेहूं तौलाई की अवधि बढ़ाये जाने की मांग, धरने पर बैठे कांग्रेसी
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 22 Jun 2021 10:01 PM
ऐप पर पढ़ें

गेहूं तुलाई की अवधि बढ़ाये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता साकेंतिक धरने पर बैठे।

संगठन के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को किसानों की एक सूत्री मांग को लेकर ब्लाकाध्यक्ष इस्माईल तुर्क की अगुवाई में पार्टी कार्यकर्ता कादराबाद स्थित गेंहू क्रय केन्द्र के सामने धरने पर बैठे। धरनारत लोगों का कहना था कि अधिकाश गेहूं क्रय केन्द्रों पर तुलाई बंद कर दी गई है तथा मंगलवार को अन्य केन्द्रों पर तौलाई बंद हो जायेगी। वहीं इस्माइल तुर्क ने तुलाई बन्द करने के निर्णय को किसान विरोधी करार देकर प्रशासन से तुलाई की सीमा अवधि बढ़ाने की मांग की है। कई बार तुलाई बाधित होने से नियमित तुलाई नहीं हुई तथा किसानों के पास भारी मात्रा में गेहूं मौजूद है। उन्होंने गेहूं तुलाई की अवधि न्यूनतम एक पखवाड़ा बढ़ाने की मांग की है। ब्लाकाध्यक्ष इस्माईल तुर्क के अलावा आशीष धानिया, असीम खान, हाजी मो. आदिल, गुरविंदर सिंह, शफीक अहमद, रविन्द्र कुमार तथा बंटी पण्डित सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता धरने पर बैठे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें