ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबैठक में उठी आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग

बैठक में उठी आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) जनपद बिजनौर की जिला कार्यकारिणी के द्वारा प्रदेश व्यापी संघर्ष के आवाहन पर वर्चुअल मीटिंग जूम एप के...

बैठक में उठी आश्रितों को एक करोड़ का मुआवजा देने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 30 May 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) जनपद बिजनौर की जिला कार्यकारिणी के द्वारा प्रदेश व्यापी संघर्ष के आवाहन पर वर्चुअल मीटिंग जूम एप के माध्यम से की गई l रविवार को आयोजित बैठक में पदाधिकारियों के साथ साथ कार्यकारिणी के सदस्य एवं शिक्षक गण जिले की विभिन्न शाखाओं से जुड़े l इस वर्चुअल मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से काल के गाल में समाए शिक्षकों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनके आश्रितों के हितों की रक्षा करना रहा l

शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी धर्मवीर सिंह ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा कि मृत शिक्षकों के आश्रितों को तत्काल प्रभाव से एक करोड रुपए का मुआवजा एवं योग्यता शिथिल करते हुए उन्हें शिक्षक पद पर नियुक्ति दी जाए l साथ ही गंभीर आर्थिक स्थिति से गुजर रहे वित्तविहीन शिक्षक साथियों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की बात रखी l जिला उपाध्यक्ष मोहित शर्मा ने कहा कि हमें निजी स्तर पर भी मृत शिक्षकों के आश्रितों एवं परिवार की सहायता करनी चाहिए l इसके लिए हमें एक कोष बनाना चाहिए। इससे तत्काल उन्हें आर्थिक मदद की जा सके और मीटिंग में जुड़े सभी शिक्षक साथियों ने मोहित शर्मा के इस प्रस्ताव का समर्थन भी किया l इस वर्चुअल मीटिंग में जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह,मनोज यादव,अरशद अली,जिला मंत्री रविंद्र कुमार शर्मा,संयुक्त मंत्री हरदेव सिंह,अमित सिंह,संगठन मंत्री देवेंद्र कुमार बलियान,लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा,उपमंत्री अवनीश भटनागर प्रांतीय प्रतिनिधि, नौशाद अहमद,आरके सिंह जयपाल शास्त्री डॉक्टर इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित रहे l

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें