ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरशिविरो से आंचलिक ज्ञान के साथ बढ़ती है निर्णय क्षमता

शिविरो से आंचलिक ज्ञान के साथ बढ़ती है निर्णय क्षमता

साहू जैन कालेज एनएसएस छात्रा इकाई के सात दिवसीय के समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ एके मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से बच्चों को...

शिविरो से आंचलिक ज्ञान के साथ बढ़ती है निर्णय क्षमता
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 08 Mar 2021 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

साहू जैन कालेज एनएसएस छात्रा इकाई के सात दिवसीय के समापन अवसर पर प्राचार्य डॉ एके मित्तल ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से बच्चों को आंचलिक क्षेत्रों की जानकारी मिलती है।

सोमवार को ग्राम शेखपुर गढ़ू में आयोजित एनएसएस के सात दिवसीय शिविर के समापन पर स्वयं सेविकाओं ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ ली। इस मौके पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जहां-जहां राधे वहां वहां जाएंगे मुरारी पर मोहक नृत्य प्रस्तुत कर छात्राओं ने सबका मन मोह लिया। छात्राओं ने बालिका शिक्षा पर नाटक प्रस्तुत किया। कनिका ने श्याम आ जाता है मेरे सामने भजन प्रस्तुत किया। होली गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रीति तथा अनुराधा ने मेरे यार सुदामा गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम छात्राओं ने समा बांधा। कार्यक्रम अधिकारी डा नीलम बालियान ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। चार सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविकाओं को प्राचार्य एके मित्तल ने सम्मानित किया।

वहीं ग्राम पदारथपुर में आयोजित शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक त्रिपाठी के निर्देशन में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत रैली निकालकर जन जागरण अभियान चलाया गया। कालेज के प्रवक्ता डॉ बलराम सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से छात्रों में देश के प्रति सेवा भाव उत्पन्न होता है। प्राचार्य डॉ एके मित्तल ने छात्रों की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया और जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, महिलाओं के प्रति सम्मान का भाव रखने आदि विषयों पर नारे लगाकर संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ ओमवीर सिंह, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. कुसुम कुशवाह, डॉ. बलराम सिंह, डॉ.अनिल कुमार, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ अरुण देव जायसवाल आदि प्रवक्ता मौजूद रहे

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें