कोरोना संक्रमण के चलते व्यक्ति की मौत
कोरोना वायरस महामारी से मरने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 5 दिन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए कोरोना मरीज की मौत होने से परिजनों...
कोरोना वायरस महामारी से मरने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले 5 दिन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुए कोरोना मरीज की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया।
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर सादात निवासी मवासी सिंह की 5 दिन पूर्व तेज बुखार से तबीयत खराब हो गई थी। परिजन हालत खराब होने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना ले आए थे जहां उनकी कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। तथा 4 दिनों से उनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना में इलाज चल रहा था। रविवार की दोपहर हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया उसके दम तोड़ते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत शव को अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।