द हेज़लमून स्कूल में साइबर सिक्योरिटी वर्कशॉप का आयोजन
Bijnor News - चांदपुर के हेज़लमून स्कूल में इनर व्हील क्लब आरोही द्वारा साइबर सुरक्षा पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चांदपुर सीओ ऋषिका सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। वर्कशॉप का उद्देश्य साइबर अपराधों के...

द हेज़लमून स्कूल चांदपुर में इनर व्हील क्लब आरोही की ओर से साइबर सिक्योरिटी विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अथिति चांदपुर सीओ ऋषिका सिंह ने विद्यालय को शोभान्वित किया। सर्वप्रथम सीओ ऋषिका सिंह, इनर व्हील क्लब जिलाध्यक्ष विशाल प्रिया टंडन, क्लब प्रेसिडेंट डॉ. लीना शर्मा, क्लब सेक्रेटरी नीलिमा त्यागी, आई डब्ल्यू प्रेसिडेंट ममता गुप्ता, एसोसिएशन प्रेसिडेंट सुनीता जैन, विद्यालय प्रबंधक अरविंद मित्तल, नीरू मित्तल, विद्यालय चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल, विद्यालय निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल एवं प्राचार्या गरिमा सिंह ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्पण कर अर्चना वंदना की। विद्यालय निर्देशिका ने सभी अतिथियों को बुके तथा हस्त निर्मित कार्ड प्रदान कर उनका स्वागत सत्कार किया। वर्कशॉप का मुख्य विषय साइबर सिक्योरिटी तथा आईआई डबल्यू थीम हार्टबीट आफ़ ह्यूमैनिटी रही। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी को साइबर द्वारा होने वाली गड़बड़ियों के प्रति सचेत करना तथा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था। सीओ ऋषिका सिंह ने कहा कि अपने पासवर्ड को सुरक्षित रखें और अपनी व्यक्तिगत जानकारियां किसी के साथ भी साझा न करें ऐसा करने से साइबर क्राइम के अवसर बढ़ जाते हैं।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर सेल बिजनौर के हेड कांस्टेबल विवेक तोमर ने सभी को अवगत कराया। अंत में विद्यालय प्राचार्या ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी बच्चों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को साइबर से होने वाले अपराध से सावधान रहने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।