जनपद के सभी थानों व कोतवाली में बनेगी साइबर क्राइम हेल्प डेस्क
साइबर अपराधों को रोकने के लिए जनपद के सभी थानों व कोतवाली में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क बनाई जायेगी। जिससे पीड़ित को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए...

साइबर अपराधों को रोकने के लिए जनपद के सभी थानों व कोतवाली में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क बनाई जायेगी। जिससे पीड़ित को अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए ज्यादा भागदौड़ नही करनी पड़ेगी। एक डेस्क पर दरोगा समेत चार पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे। इसमें एसपी के निर्देश पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
देश में लगातार साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी रोज नए-नए तरीके इजात करके लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा रहे हैं। शासन ने साइबर अपराध को रोकने के लिए सभी थाना व कोतवाली स्तर पर साइबर क्राइम हेल्प डेस्क बनाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डीजीपी का आदेश पुलिस कार्यालय बिजनौर को भी मिल चुका है। जनपद में दो महिला थाना व एक एएचटीयू थाने को मिलकर 24 थाने है। इनमें बिजनौर के महिला व एएचटीयू थाने को छोड़कर 21 थानों-कोतवाली पर साइबर क्राइम हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। जिसके लिए जनपद में एसपी के निर्देश पर तैयारी शुरू कर दी गई है। प्रत्येक साइबर क्राइम हेल्प डेस्क पर एक दरोगा, कम्प्यूटर ऑपरेटर, महिला पुलिसकर्मी समेत चार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनका ऑनलाइन प्रशिक्षण शुरू करा दिया गया है। सभी थानों मे नये साल से साइबर क्राइम हेल्प डेस्क को शुरू कर दिया जायेगा। हालांकि एक-दो थानों में इसको शुरू कर दिया गया है।
जनपद में करीब 150 पुलिसकर्मी ले रहे प्रशिक्षण
सभी थानों में साइबर क्राइम हेल्प डेस्क पर ठीक ढंग से काम हो सके, इसके लिए करीब 150 पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण कराया जा रहा है। सभी पुलिसकर्मी ऑनलाइन प्रशिक्षण ले रहे हैं।
-डीजीपी के निर्देश पर सभी थाना-कोतवाली पर शीघ्र की साइबर क्राइम हेल्प डेस्क शुरू की जायेगी। जिसके लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण शुरू हो गया है। इससे पीड़ित की समस्या का समाधान अपने थानास्तर पर होगा व साइबर अपराध पर रोक भी लगेगी।
- डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर
