Cyber Crime Awareness Program at Walia Global Academy बढ़ता साइबर क्राइम, हमारी लापरवाही का परिणाम, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCyber Crime Awareness Program at Walia Global Academy

बढ़ता साइबर क्राइम, हमारी लापरवाही का परिणाम

Bijnor News - वालिया ग्लोवल एकेडमी में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इंस्पेक्टर क्राइम योगेन्द्र सिंह ने बच्चों को साइबर ठगों से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि नशे के कारण कई अपराध...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSun, 14 Sep 2025 02:25 AM
share Share
Follow Us on
बढ़ता साइबर क्राइम, हमारी लापरवाही का परिणाम

वालिया ग्लोवल एकेडमी में साइबर क्राइम को लेकर बच्चो को जागरूक किया गया। इस मौके पर इंस्पेक्टर क्राइम ने बच्चो को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। वालिया ग्लोवल एकेडमी में साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंस्पेक्टर क्राइम योगेन्द्र सिंह ने बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए। कहा कि बहुत सारे अपराध नशे के कारण होते हैं। साइबर क्राइम का मूल कारण मोवाइल में भेजी गई हमारी जानकारयो होती हैं। इसी का लाभ उठाकर साइबर ठग जनता को ठगते हैं। हमारी जागरूकता ही हमारा बचाव है। पुलिस विभाग के विजय सिंह ने कहा कि वाहन हमेशा धीरे चलाना चाहिए।

तेज गति वाहन से दुर्घटना होने की सम्भावना रहती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या अनीता सिवाच ने कहा कि मोबाइल पर अपनी कम से कम जानकारियाँ साझा करनी चाहिए। विद्यालय की हेड गर्ल दर्शिका चौहान और तनिष्का ने अतिथियों को सम्मान स्वरूप छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई पेंटिंग भेंट की। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएँ और अनेक छात्र छात्राएँ उपस्थित रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।