ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरकेन में गन्‍ना डालकर किया पेराई सत्र का शुभारंभ

केन में गन्‍ना डालकर किया पेराई सत्र का शुभारंभ

बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल बिलाई के नवीन पेराई-सत्र का शुभारंभ अखंड रामायण पाठ व हवन पूजन के बाद केन-चैम्बर में गन्ना डालकर किया...

केन में गन्‍ना डालकर किया पेराई सत्र का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 01 Nov 2020 06:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल बिलाई के नवीन पेराई-सत्र का शुभारंभ अखंड रामायण पाठ व हवन पूजन के बाद केन-चैम्बर में गन्ना डालकर किया गया। सर्व प्रथम गन्ना लेकर पहुंचने वाले किसान को कम्बल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

गांव बिलाई स्थित बजाज हिदुस्थान शुगर मिल के नवीन-पेराई सत्र का शुभारंभ रविवार को किया गया। पं.नरेश चन्द्र शास्त्री द्वारा विधि-विधान से हवन पूजन कराया गया। इसके बाद यूनिट हैड अजय शर्मा, गन्ना महाप्रबंधक परोपकार सिंह, प्रोडक्शन हेड आर गोयल द्वारा नारियल फोड़कर व केन-चेन में गन्ना डालकर पेराई-सत्र का शुभारंभ किया। यूनिट हेड अजय शर्मा ने किसानों से मिल परिसर में प्रवेश करने पर कोविड-19 नियमों का पालन करने की अपील की। मिल प्रबंधक द्वारा पहली गन्ना बुग्गी लेकर पहुंचे फड़ियापुर निवासी किसान जसवंत सिंह को कंबल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर बिलाई मिल के इंजी हैड एस.चौहान, एचआर संजय गोयल, कपिल त्यागी आदि मिल अधिकारियों सहित किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें