ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरपटाखा फैक्ट्री में मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम

पटाखा फैक्ट्री में मौत पर मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई मौत पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिन्होंने मुआवजे की मांग उठाई। शुक्रवार सुबह एक शव...

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई मौत पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिन्होंने मुआवजे की मांग उठाई। शुक्रवार सुबह एक शव...
1/ 2पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई मौत पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिन्होंने मुआवजे की मांग उठाई। शुक्रवार सुबह एक शव...
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई मौत पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिन्होंने मुआवजे की मांग उठाई। शुक्रवार सुबह एक शव...
2/ 2पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई मौत पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिन्होंने मुआवजे की मांग उठाई। शुक्रवार सुबह एक शव...
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरFri, 09 Apr 2021 09:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से हुई मौत पर गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिन्होंने मुआवजे की मांग उठाई। शुक्रवार सुबह एक शव विदुरकुटी मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। सदर विधायक और अधिकारियों ने गुस्साए लोगों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया।

शुक्रवार की सुबह पटाखा फैक्ट्री में मारे गए कुमार सानू के परिजनों और ग्रामीणों ने सबको सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। गौरतलब है कि

शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित बख्शीवाला रोड में एक मकान में गुरुवार को धमाके के साथ आग आग लग गई थी। आग में जलकर चिंटू पुत्र राजाराम, प्रदीप पुत्र रामअवतार, ब्रजपाल पुत्र सुखलाल, सोनू उर्फ कुमार शानू पुत्र ऋषिपाल व वेदपाल पुत्र बुद्धन निवासीगण बुखारा की जलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार घायल हुए थे। गुरुवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद चिंटू और प्रदीप का अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

शुक्रवार की सुबह कुमार सानू का शव लेकर बैराज के लिए निकले थे। तभी गुस्साए लोगों और ग्रामीणों ने मुआवजे व फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विदुरकुटी मार्ग पर सोनू का शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता, एसडीएम विक्रामदित्य मलिक भारी पुलिसबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस के बाद मौके पर सदर विधायक सूचि चौधरी, उनके पति ऐश्वर्य चौधरी मौसम भी पहुंच गए। सदर विधायक व पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया।आश्वासन के बाद आक्रोशित परिजनों ने जाम खोला। करीब बीस मिनट तक जाम लगा रहा। जाम के चलते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें