Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsCourt Sentences Man to 5 Years for Attempted Murder in Mandawali
जानलेवा हमले के दोषी को पांच वर्ष की सजा

जानलेवा हमले के दोषी को पांच वर्ष की सजा

संक्षेप: Bijnor News - कोर्ट संख्या एक के अपर जनपद न्यायाधीश ने मंडावली के कालू को जानलेवा हमले का दोषी पाया और उसे 5 वर्ष की कठोर सजा सुनाई। पीड़ित संजीव ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 मार्च 2013 को उसे गांव के चार लोगों ने...

Mon, 14 July 2025 11:12 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बिजनौर
share Share
Follow Us on

कोर्ट संख्या एक के अपर जनपद न्यायाधीश राम अवतार यादव ने मंडावली के संजीव और गंगाराम पर जानलेवा हमला करने के मामले में गांव के ही कालू को दोषी पाकर उसे 5 वर्ष की कठोर सजा का फैसला सुनाया। अदालत ने दोषी कालू पर सात हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एडीजीसी जितेंद्रपाल सिंह ने बताया कि थाना मंडावली के संजीव पुत्र गंगाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें बताया कि 28 मार्च 2013 को वह अपने घर के पास बैठा था। उसी के गांव के बबलू, आसाराम, इंदल सिंह और कालू ने उसे गालियां देकर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

चोटिल की आवाज सुनकर उसका पिता गंगाराम और भाई आए तो आरोपियों ने उन्हें भी मारा पीटा। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर आरोपियों को जेल भेज दिया। आरोपियों की निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त डंडा बरामद कर चार लोगों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की। मुकदमे की सुनवाई के दौरान आरोपी कालू पुत्र तेजपाल उर्फ नेमपाल मंडावली गैर हाजिर हो गया। अदालत ने कालू के विरुद्ध वारंट जारी करते हुए अन्य तीन आरोपियों की फाइल कालू से अलग कर दी। गौरतलब हो कि इस मामले के तीन आरोपी बबलू, आसाराम, इन्दल सिंह पहले से ही अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट संख्या 2 से दंडित किया जा चुके हैं।