ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरअनलॉक-4 में 3 के मुकाबले करीब 24 फीसदी बढ़े कोरोना संक्रमित, दोगुनी हुई मौतें

अनलॉक-4 में 3 के मुकाबले करीब 24 फीसदी बढ़े कोरोना संक्रमित, दोगुनी हुई मौतें

-पूरे लॉकडाउन के अंतराल में जनपद में मात्र 100 ही केस थे मिले तराल में जनपद में मात्र 100 ही केस थे मिले -अनलॉक-1 में 188 और अनलॉक-2 में 428 तथा अनलॉक-3 में जिले भर में...

अनलॉक-4 में 3 के मुकाबले करीब 24 फीसदी बढ़े कोरोना संक्रमित, दोगुनी हुई मौतें
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरTue, 29 Sep 2020 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

-पूरे लॉकडाउन के अंतराल में जनपद में मात्र 100 ही केस थे मिले

-अनलॉक-1 में 188 और अनलॉक-2 में 428 तथा अनलॉक-3 में जिले भर में मिले थे 1046 कोरोना पॉजिटिव

- अनलॉक-4 की 29 तारीख तक सामने आए हैं 1291 नए केस

- अनलॉक-3 की समाप्ति पर जिले में हो चुकी थी कुल 22 मौतें, अनलॉक-4 में हो चुकी हैं 20 नई मौतें

बिजनौर। संवाददाता

लॉकडाउन के बाद हर अनलॉक में केस पहले से बढ़े हैं, लेकिन इस बार रफ्तार थोड़ी कम होती नजर आई है। अपने जिले की बात करें तो महीने दर महीने पहले जहां केस हर माह पिछले से दोगुने होते नजर आ रहे थे, वहीं अनलॉक-4 में 29 सितंबर तक अनलॉक-3 के मुकाबले कोरोना संक्रमितों की संख्या में 23.4 फीसदी की ही वृद्धि हुई है। मौतों की संख्या जरूर दोगुनी हो गयी है।

गौरतलब है, कि 1 सितंबर से अनलॉक-4 शुरू हो गया था। 29 सितंबर तक अनलॉक-4 में 1291 नए केस मिले हैं और कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3053 पर पहुंच गयी है। अनलॉक-3 में 1046 नए कोरोना केस आए थे। इस प्रकार इन 29 दिनों में अनलॉक-3 के मुकाबले 23.4 फीसदी केस बढ़े। इससे पूर्व के विभागीय आंकड़ों पर निगाह डालें तो पूरे लॉकडाउन के अंतराल में जनपद में मात्र 100 ही केस मिले थे। अनलॉक-1 में 188 और अनलॉक-2 में 428 पॉजिटिव केस मिले। इस प्रकार अनलॉक-2 में अनलॉक-1 के मुकाबले दोगुने से ज्यादा मरीज आए थे। इसी प्रकार अनलॉक-3 में भी अनलॉक-2 के 428 के मुकाबले 1046 यानी दोगुने से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले थे। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक 30 सितंबर के नए कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट आनी ही शेष है और अनलॉक-4 में अनलॉक-3 के मुकाबले 23.4 फीसदी का ही इजाफा नजर आना कहीं न कहीं कोरोना संक्रमण की रफ्तार पहले से कम होने का राहत भरा इशारा कर रहा है।

करीब दोगुनी हो गयी मौतें

अनलॉक-3 की समाप्ति पर 22 मौतें हो चुकी थी और अनलॉक 4 में अधिकारिक तौर पर 29 सितंबर तक कुल मिलाकर 40 मौतें हो चुकी हैं। इस प्रकार मौतों की संख्या जरूर पहले से करीब दोगुनी नजर आई है। ज्यादातर मौतों के मामलों में चिकित्सक इनमें मौतों का कारण पहले से अन्य बीमारियों से ग्रसित होने को मानते हैं।

कुछ यूं आए अनलॉक-4 में केस

1 सितंबर-57

2 सितंबर-70

3 सितंबर-62

4 सितंबर-35

5 सितंबर-51

6 सितंबर-29

7 सितंबर-36

8 सितंबर-50

9 सितंबर-45

10 सितंबर-54

11 सितंबर-50

12 सितंबर-31

13 सितंबर-58

14 सितंबर-41

15 सितंबर-45

16 सितंबर-48

17 सितंबर-38

18 सितंबर-34

19 सितंबर-30

20 सितंबर-50

21 सितंबर-24

22 सितंबर-56

23 सितंबर-86

24 सितंबर-64

25 सितंबर-22

26 सितंबर-57

27 सितंबर-37

28 सितंबर-20

29 सितंबर-21

--------------

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें