ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरझांकी के रास्ते को लेकर विवाद, फ्लैग मार्च निकाला

झांकी के रास्ते को लेकर विवाद, फ्लैग मार्च निकाला

राजोपुर सादात में दशहरा के दिन निकाली जाने वाली झांकी के रास्ते को लेकर विवाद खड़ा गया है। एक पक्ष ने झांकी के रास्ते पर आपत्ति जता...

झांकी के रास्ते को लेकर विवाद, फ्लैग मार्च निकाला
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 07 Oct 2019 10:04 PM
ऐप पर पढ़ें

राजोपुर सादात में दशहरा के दिन निकाली जाने वाली झांकी के रास्ते को लेकर विवाद खड़ा गया है। एक पक्ष ने झांकी के रास्ते पर आपत्ति जता दी। दो पक्षों के बीच टकराव की संभावना को देखते हुए एसडीएम और सीओ ने गांव का दौरा किया।

वहीं पुलिस और पीएसी के साथ गांव में फ्लैगमार्च निकाला। एसडीएम अशोक मौर्या और सीओ अर्चना सिंह ने दोनों पक्षों के साथ अलग अलग बैठक की, जिन्होंने गांव में शांति बनाए रखने और नई परंपरा शुरू नहीं करने की हिदायत दी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल की तैनाती की गई है। दोनों ही पक्षों के 13 लोगों को मुचलका पाबंद किया है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के गांव राजापुर सादात में दशहरा मेला लगता है। मेले के साथ साथ गांव में झांकियां भी निकलती है, जिनमें भगवान राम सहित अन्य झांकियां होती है। अब एक पक्ष ने झांकी को उनकी आबादी वाले रास्ते से निकालने की संभावना जताते हुए आपत्ति जता दी। इससे मामला संवेदनशील हो गया। इस पक्ष का आरोप था कि करीब डेढ़ सौ मीटर लंबे रास्ते के दोनों ओर उनके पक्ष के लोगों की आबादी है। साथ ही उनका उपासना स्थल भी है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि वे सालों से लगातार इसी रास्ते से झांकी निकालते रहे हैं। सोमवार को एसडीएम और सीओ ने गांव पहुंचकर दोनों पक्षों की बातों को सुना। वहीं गोपनीय जांच भी की। इसके बाद दोनों पक्षों को हिदायत दी गई। कहा कि नई परंपरा शुरू नहीं होने दी जाएगी। एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी ने फ्लैग मार्च किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया है। थाना प्रभारी संजय धीर ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात की गई है। दोनों पक्षों के 13 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है, जिन्हें नोटिस जारी कर दिए गए हैं।- दशहरा पर गांव में निकाली जाने वाली झांकी के रास्ते को लेकर एक पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई थी। मामला संवेदनशील होने के कारण गांव पहुंचकर मुआयना किया गया और गोपनीय जांच भी की। दोनों पक्षों को सुना गया है। पुराने मार्ग से झांकी निकाली जाएगी। झांकी में नए मार्ग का इस्तेमाल नहीं होगा। वहीं गांव में फ्लैगमार्च किया गया है। गांव में शांति बनी हुई है। -अशोक मौर्य, एसडीएम नगीना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें