ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरआईसोलेशन केंद्र स्थापित करने के लिए स्थान किए चिंहित

आईसोलेशन केंद्र स्थापित करने के लिए स्थान किए चिंहित

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आला अधिकारियों के निर्देशों के चलते यहां आईसोलेशन केन्द्र स्थापित करने के लिए स्थान चिंहित किए गए...

आईसोलेशन केंद्र स्थापित करने के लिए स्थान किए चिंहित
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरThu, 29 Apr 2021 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर आला अधिकारियों के निर्देशों के चलते यहां आईसोलेशन केन्द्र स्थापित करने के लिए स्थान चिंहित किए गए हैं।

पालिका के ईओ कौशल कुमार ने लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर गहरी चिंता जताते हुए कहा कि फिलहाल संक्रमित लोगों को होम आईसोलेट किया जा रहा है। पीड़ित के घर के बाहर इश्तेहार चस्पा कर उन्हें आईसोलेशन सम्बंधी निर्धारित दिशा -निर्देशों का अनुपालन करने की हिदायत दी गयी है। सम्बंधित सभासद की अध्यक्षता में गठित 4 सदस्यीय समिति को संक्रमित व्यक्ति की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया। इसके अलावा उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार तथा उपनिरीक्षक केपी सिंह सहित भ्रमण कर मोहल्ला किला स्थित जीजीआईसी व सामुदायिक केन्द्र को आईसोलेषन केन्द्र के लिए चिन्हित किया गया है। इन केन्द्रों पर क्वारंटाईन कोरोना पीडितों को पालिका प्रशासन द्वारा आवश्यक सुविधाएं महैया कराया जाना प्रस्तावित है। वहीं उन्होंने लगातार विकराल हो रहे संक्रमण पर चिंता जताते हुए लोगों से मास्क लगाने तथा सामाजिक दूरी बनाये रखने सहित बार-बार साबुन से हाथ धोने अथवा सैनिटाईजर का प्रयोग करने का आह्वान किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें