ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजनपद में हुए बवाल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष को हिरासत लिया, छोड़ा

जनपद में हुए बवाल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष को हिरासत लिया, छोड़ा

सीएए के विरोध की आड़ में हुए बवाल में पुलिस कार्रवाई जारी है। बुधवार को पुलिस ने बवाल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की भी भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उन्हें जजी परिसर से हिरासत में लिया। हालांकि घंटों की...

जनपद में हुए बवाल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष को हिरासत लिया, छोड़ा
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरWed, 05 Feb 2020 09:56 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएए के विरोध की आड़ में हुए बवाल में पुलिस कार्रवाई जारी है। बुधवार को पुलिस ने बवाल में कांग्रेस जिलाध्यक्ष की भी भूमिका को संदिग्ध मानते हुए उन्हें जजी परिसर से हिरासत में लिया। हालांकि घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

एसपी सिटी के मुताबिक जनपद में हुए बवाल में उनकी भूमिका संदिग्ध होने पर पूछताछ की गई है। उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है। बुधवार दोपहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष शेरबाज पठान किसी मुकदमे की तारीख पर कोर्ट में आए थे। वह जजी परिसर में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। बताया जा रहा है तभी शहर कोतवाली पुलिस पहुंची और शेरबाज पठान को हिरासत में ले लिया। उन्हें थाने ले जाकर घंटों पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक बीस दिसंबर को सीएए के विरोध प्रदर्शन के दौरान जिले में बवाल हुआ था। इसमें शेरबाज पठान की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस के अनुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कई ऐसे लोगों से संपर्क रहा है जोकि, बवाल में शामिल थे। गौरतलब है कि बीस दिसंबर को बिजनौर, चांदपुर, नगीना, नहटौर और नजीबाबाद में पथराव, आगजनी और जमकर हिंसा हुई थी। नहटौर में दो लोग भी मारे गए थे। घंटों की पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि पुलिस ने उन्हें आगे भी पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर उपलब्ध होने की बात कही है। - बवाल में भूमिका संदिग्ध होने के संबंध में पूछताछ के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष को हिरासत में लिया गया था। पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया है। फिर से पूछताछ की जा सकती है। साजिशकर्ता हैं या नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।-लक्ष्मी निवास मिश्र, एएसपी सिटी

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें