ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजैतरा रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाने की मांग को समिति गठित

जैतरा रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाने की मांग को समिति गठित

जैतरा रेलवे फाटक अंडर पास बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि दिन भर में कई बार जैतरा रेलवे फाटक बंद रहने की...

जैतरा रेलवे फाटक पर अंडर पास बनाने की मांग को समिति गठित
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 13 Dec 2021 10:15 PM
ऐप पर पढ़ें

जैतरा रेलवे फाटक अंडर पास बनाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया। समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने कहा कि दिन भर में कई बार जैतरा रेलवे फाटक बंद रहने की स्थिति को देखते हुए समिति अधिकारियों से इस फाटक पर अंडर पास बनाने की मांग करेगी।

जैतरा रेलवे फाटक अंडर पास बनाओ समिति की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जैतरा रेलवे फाटक दिन में कई बंद होने से जहां बच्चों को स्कूल तक पहुंचने में देर होती है वहीं कई बार मरीज भी समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाता है। उन्होंनें कहा कि कई बार जरूरी काम से निकले लोग भी फाटक बंद होने के कारण परेशानी में पड़ जाते है। जैतरा रेलवे फाटक अंडर पास बनाओ संघर्ष समिति में संयाजक डा0 भानुप्रताप सिंह एवं शिशुपाल सिंह, यश कुमार, ओमप्रकाश, उपासना राजपूत, सुरेशचंद सदस्य चुने गए है। बैठक में मिथलेश कुमारी, अनुज प्रताप सिंह, प्रभा देवी, सुमनलता, अनुज राजपूत, मनीष कुमार, हेमराज सिंह, दिव्यांशु चौहान आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें