क्रिसमस का धूमधाम से मनाया
Bijnor News - क्रिसमस के पर्व पर बिजनौर के सेक्रट हार्ट कैथोलिक चर्च में फादर शाजू की अगुवाई में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना में बाईबिल से पाठ और प्रभु मसीह के जन्म से संबंधित प्रवचन शामिल थे।...

क्रिसमस के पर्व पर सेक्रट हार्ट कैथोलिक चर्च, बिजनौर में फादर शाजू की अगुवई में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा का शुरूवात में विश्वासियों द्वारा चढावा अर्पित किया गया। प्रार्थना के रूप में बाईबिल से पाठ डेविड, मेडम अन्जली, आशा द्वारा पढा गया और फादर शाजू ने प्रभु मसीह के जन्म से सम्बन्धित पाठ बाइबिल से पढकर प्रवचन दिया। इस अवसर पर विश्व शान्ति के लिए प्रार्थना, देश के लिए प्रार्थना, और रोगियों के लिए विशेष प्रार्थना किया गया। प्रार्थना सभा के बाद चर्च के बाहर बनाई गई झॉकी की ओर जलती हुई मोम्बत्तियों हाथ में लेकर जूलूस निकाला। तदपश्चात कैरोल गीत और क्रिसमस ट्री के साथ क्रिसमस केक काटकर इस त्यौहार की खुशी बॉटी।
इस अवसर सिस्टर रिन्सी, सिस्टर प्रसन्ना, सिस्टर अमला, मास्टर आदित्य, डेविड, नवीन, जेमोन, पॉल, दिलीप आदि लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। चर्च और चर्च परिसर में बनी झॉकी को सुन्दररूप से सजाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।