ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरजिले के 5 स्कूलों में मिलेगा बच्चों को रोज दूध

जिले के 5 स्कूलों में मिलेगा बच्चों को रोज दूध

श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा ट्रस्ट बंगलुरू द्वारा जनपद में एक नई पहल करते हुए सरकारी पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रतिदिन सुबह पौष्टिक दूध...

जिले के 5 स्कूलों में मिलेगा बच्चों को रोज दूध
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिजनौरMon, 13 Dec 2021 10:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री सत्य साईं अन्नपूर्णा ट्रस्ट बंगलुरू द्वारा जनपद में एक नई पहल करते हुए सरकारी पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों के लिए प्रतिदिन सुबह पौष्टिक दूध देने के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ जूनियर हाई स्कूल हकीकतपुर प्रयाग से किया गया।

योजना का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव ,पूर्व एमएलसी सुबोध पाराशर, किरतपुर ब्लाक प्रमुख अंकित चौधरी ट्रस्ट के प्रतिनिधि गौरव भारद्वाज तथा विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुलशन गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को दूध पिलाकर किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ सभी अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया l तत्पश्चात विद्यालय हकीकतपुर प्रयाग की छात्रा अंजलि द्वारा शिव तांडव नृत्य कथा कक्षा 1 की छात्रा अक्षी व संध्या द्वारा बहुत ही खूबसूरत नृत्य नाटिका हरे बाग में लगी हुई थी एक सुंदर कली प्रस्तुत किया गया। ट्रस्ट के प्रतिनिधि गौरव भारद्वाज ने बताया कि ट्रस्ट शिक्षा स्वास्थ्य तथा पोषण 3 क्षेत्रो में काम कर रहा है lवर्तमान में पोषण योजना के तहत देश के 500000 बच्चों को प्रतिदिन सुबह का नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद के 5 स्कूलों को चिन्हित कर इस योजना के तहत प्रतिदिन पौष्टिक तत्वों को मिलाकर दूध दिया जाएगा। बीएसए जयकरण यादव ने इस विद्यालय के साथ अन्य 4 विद्यालयों नजीबाबाद के रायपुर खास, आकू के सहानपुर नवादा, किरतपुर के कुम्हेड़ा व शादीपुर प्रथम के प्रधानाध्यापकों को सामग्री सौंपी। हकीकतपुर प्रयाग के बच्चों को अपने हाथ से दूध पिलाकर योजना का शुभारंभ किया। प्रधानाध्यापक गुलशन गुप्ता ने बताया कि केवल प्रार्थना सभा में उपस्थित बच्चों को ही दूध दिया जाएगा l किरतपुर के ब्लाक प्रमुख अंकित चौधरी, रिटायर्ड प्रधानाचार्य केके शर्मा, वर्धमान कॉलेज बिजनौर के प्रोफ़ेसर बुद्धि प्रकाश, अनिल भारद्वाज ,अशोक शर्मा तथा शिक्षक आनंदपाल सिंह ललित कुमार शर्मा, बबीता, शिवानी, संजीव कुमार, रोशन लाल, चित्र कुमार, शोभा आर्य, कामेंद्र पाल सिंह, अतुल कुमार भटनागर, प्रीति, राशन डीलर बर्गेश कुमार उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें