ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बिजनौरबाल दिवस कार्यक्रम बच्चों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग

बाल दिवस कार्यक्रम बच्चों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग

स्याऊ स्थित फादरसन पब्लिक स्कूल व किड्स पैराडाइज में बाल दिवस के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग...

बाल दिवस कार्यक्रम बच्चों ने बढ़ चढ़कर किया प्रतिभाग
हिन्दुस्तान टीम,बिजनौरSun, 14 Nov 2021 09:55 PM
ऐप पर पढ़ें

स्याऊ स्थित फादरसन पब्लिक स्कूल व किड्स पैराडाइज में बाल दिवस के उपलक्ष में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से बच्चों को पर्यावरण संवर्धन व संरक्षण की दिशा में प्रेरित करते हुए पौधे भेंट किए गए । विद्यालय परिवार ने इस अनूठी पहल के साथ बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया ।

इस अवसर विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दी तथा उनके साथ संवाद कर कहा कि बच्चे किसी भी समाज व राष्ट्र के भविष्य होते हैं। बच्चों को केंद्र में रखकर ही कोई समाज या देश अपने राष्ट्र निर्माण की भावी संरचना का नवनिर्माण करता है । बच्चे, देश के भविष्य निर्माता हैं जिनके कंधो पर ही एक मजबूत राष्ट्र और नए भारत की बुनियाद टिकी हुई है ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें